दो मुस्लिम पति, फिर हिंदू लड़के से हो गया प्यार… तीन बच्चों की मां ने तीसरी शादी की तो शौहर बोला- खुदा तुम्हें माफ नहीं करेगा

कहते हैं प्यार अंधा होता है. यह न तो जाति, धर्म, रंग-रूप देखता है और न ही उम्र. ये तो कभी भी कहीं भी और किसी से भी हो जाता है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है. यहां तीन बच्चों की मां को नाबालिग लड़के से प्यार हो गया. महिला मुस्लिम है और लड़का हिंदू. दोनों मॉर्निंग वाक पर जाते थे. इस दौरान दोनों के नैन लड़े और प्यार हो गया. फिर उन्होंने तय किया कि वो अब शादी भी कर लेंगे. फिर उन्होंने शादी भी कर ली. हैरानी की बात ये है कि इस लव मैरिज को पंचायत ने भी हरी झंडी दिखाई.

यह अनोखी लव स्टोरी अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. धर्म अलग, उम्र में काफी अंतर, यहां तक कि प्रेमिका शादीशुदा थी. फिर भी भी दोनों को लव स्टोरी को शादी के अंजाम तक पहुंचने में कोई खास परेशानी नहीं आई. शादी के बाद दोनों का वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में उन्होंने कहा- कोई भी हमारी जिंदगी में दखल अंदाजी न करे. हम दोनों खुश हैं और अपनी मर्जी से ही साथ रहने की कसम खाकर शादी की है.

नाबालिग लड़का और उसकी पहले से ही शादीशुदा प्रेमिका सैदनगली थाना क्षेत्र के एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. दोनों के बीच प्रेम कहानी मॉर्निग वॉक से शुरु हुई. 17 साल का शिवा सुबह के समय हर रोज वॉक के लिए घर से निकलता था. उसी दौरान रास्ते शबनम से उसकी मुलाकात हुई. तभी से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. देखते ही देखते दोनों का एक दूसरे से मिलने का सिलसिला लगातार शुरू हो गया, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे साथ जिने मरने की कसम खाते हुए शादी के बंधन में बंधने की बात मन में ठान ली ओर आपस में शादी कर ली.

पंचायत ने दिखाई हरी झंडी

इस बात का पता दोनों परिवारों को चला तो मामला पंचायत तक भी जा पहुंचा. पंचायत के लोगों ने दोनों के साथ रहने पर सहमती जताई. अब शबनम ने शिवा से शादी करने के बाद अपना नाम शिवानी रख लिया है, जिसके बाद अब यह प्रेम कहानी प्रेम विवाह में बदलने के बाद चर्चा का विषय बनी हुई है.

दो शादियों के बाद अब तीसरी शादी

शबनम से शिवानी बनी तीन बच्चों की मां के पहले पति तौफीक ने कहा- उसने मेरे विश्वास को तोड़ा है. मेरे साथ धोखा हुआ है किया है. खुदा उसे कभी माफ नहीं करेगा. अब मैं अपनी तीनों बेटियों को उसकी परछाई से दूर रखूंगा. शबनम की तौफीक से पहले भी एक निकाह ओर हो चुका है, जिसके टूटने का कारण खुद तौफीक को भी नहीं पता.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मीडियाकर्मी पर जानलेवा हमला – कवरेज करने की बात पर की मारपीट, गंभीर घायल निजी अस्पताल में भर्ती     |     बेटे रुद्राक्ष को संभालें…’, भाजपा संगठन ने दी विधायक गोलू शुक्ला को हिदायत     |     Madhya Pradesh में मजाक बनी कानून व्यवस्था, कहीं धार्मिक जुलूस पर पथराव तो कहीं पुलिस पर हमला     |     संगठन की सख्ती के बाद देवी मंदिर में हंगामा करने वाले विधायक पुत्र ने पुजारी से मांगी माफी, मिली जमानत     |     सीधी में मेरठ जैसी ‘मुस्कान’, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश     |     तीन पिल्लों की पीट-पीटकर कर दी हत्या, मां-बेटे पर मामला दर्ज     |     शादी का कार्ड छपवाकर लौट रहा था युवक, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, शादी से एक महीने पहले मौत     |     दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के लिए इंदौर से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, यहां देखें पूरी डिटेल्स     |     फैक्ट्री में घुसते ही चक्कर खाकर गिर गया मजदूर, हुई मौत     |     CM साय ने बस्तर संभाग में की विकास कार्यों की समीक्षा, जनकल्याणकारी योजनाओं के तेज़ी से क्रियान्वयन के दिए निर्देश     |