पंजाब में BJP नेता के घर पर धमाका, सुखबीर बादल ने कहा- भगवंत मान से नहीं संभल रहा, इस्तीफा दे दें

पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर विस्फोट हुआ. धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पूर्व मंत्री के घर पर हुए हमले के बाद सरकार और प्रशासन पर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर विस्फोटक फेंके जाने के मामले को लेकर पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और सुखबीर बादल ने X पोस्ट के माध्यम से इस घटना को गंभीर बताया है और बतौर मुख्यमंत्री और गृह विभाग संभाल रहे भगवंत मान को असफल बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है.

सुखबीर बादल ने क्या लिखा?

सुखबीर बादल बादल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि पंजाब में अराजकता की सारी हदें पार हो गई हैं. पुलिस थानों, पूजा स्थलों पर हमले और बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर की मूर्तियों को तोड़ने के बाद अब पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमला हुआ है.

उन्होंने लिखा कि इन सभी घटनाओं से यह स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत मान स्थिति को संभालने में असमर्थ हैं. मुख्यमंत्री को इन घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.

क्या है पूरा मामला?

पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर में रात करीब 1 बजे ग्रेनेड हमला हुआ. ब्लास्ट की आवाज से आस-पास के लोग हैरान रह गए. ब्लास्ट के बाद आनन-फानन में कालिया घर से बाहर आए. ब्लास्ट के कारण घर में भारी नुकसान हुआ है. जोरदार धमाके से कार के साथ ही घर की खिड़कियों के शीशे भी टूट गये. इतना ही नहीं जमीन पर गड्ढा भी हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमलावर ई-रिक्शा से आए हुए थे. कालिया की कोठी शहर के बीचों-बीच है. पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है, और हमलावरों की तलाश की जा रही है. इससे पहले, पटियाला की बादशाहपुर पुलिस चौकी में एक अप्रैल को रात दो बजे तेज धमाका हुआ था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मीडियाकर्मी पर जानलेवा हमला – कवरेज करने की बात पर की मारपीट, गंभीर घायल निजी अस्पताल में भर्ती     |     बेटे रुद्राक्ष को संभालें…’, भाजपा संगठन ने दी विधायक गोलू शुक्ला को हिदायत     |     Madhya Pradesh में मजाक बनी कानून व्यवस्था, कहीं धार्मिक जुलूस पर पथराव तो कहीं पुलिस पर हमला     |     संगठन की सख्ती के बाद देवी मंदिर में हंगामा करने वाले विधायक पुत्र ने पुजारी से मांगी माफी, मिली जमानत     |     सीधी में मेरठ जैसी ‘मुस्कान’, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश     |     तीन पिल्लों की पीट-पीटकर कर दी हत्या, मां-बेटे पर मामला दर्ज     |     शादी का कार्ड छपवाकर लौट रहा था युवक, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, शादी से एक महीने पहले मौत     |     दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के लिए इंदौर से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, यहां देखें पूरी डिटेल्स     |     फैक्ट्री में घुसते ही चक्कर खाकर गिर गया मजदूर, हुई मौत     |     CM साय ने बस्तर संभाग में की विकास कार्यों की समीक्षा, जनकल्याणकारी योजनाओं के तेज़ी से क्रियान्वयन के दिए निर्देश     |