सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया टैक्स, 2 रुपए का किया इजाफा

पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी करके पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की जानकारी दी. ये एक्साइज ड्यूटी सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर बोझ डाल सकती है. दरअसल इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम कम हुए हैं, जिसको देखते हुए सरकार ने पेट्रोलियम कंपनी जैसे भारत पेट्रोलियम, रिलायंस और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ा दिया है. अब देखना होगा कि देश की ऑयल कंपनी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दी है या फिर वर्तमान में जो रेट हैं, उसी कीमत पर लोगों को पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति करती रहती हैं.

कमाई बढ़ाने के लिए लिया फैसला

इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल के दाम 15 प्रतिशत तक कम हुए हैं. फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में 1 बैरल कच्चे तेल की कीमत 63.34 डॉलर है, जो अपने आप में सबसे निचले स्तर पर है. ऐसे में सरकार ने देश के अंदर पेट्रोल-डीजल सप्लाई करने वाली कंपनियों का मुनाफा बढ़ गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अपनी कमाई को बढ़ाने का फैसला करते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपए का इजाफा किया है.

आम आदमी पर क्या होगा असर?

पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी मंगलवार यानी 8 अप्रैल से लागू होगी. इसका सीधा असर फिलहाल तेल कंपनियों पर पड़ेगा. अब देखना होगा कि तेल कंपनियां इस भारत को अपने मुनाफे से पूरा करते हैं या फिर इसका बोझ आम आदमियों पर डालते हैं. अगर तेल कंपनियां भी पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाती है तो इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा और दैनिक यूज में काम आने वाली चीज महंगी होगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न     |     परंपरागत कृषि करने वाले किसानों का 100 प्रतिशत भौतिक सत्यापन करें – कलेक्टर सुश्री बाफना — ➡️ कृषि उत्पादन क्लस्टर (एपीसी) की बैठक संपन्न     |     “शहर में अपराध और डर का माहौल फैलाने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा- टीआई वाघेला, पुलिस ने चाकू बाजी वालो को जेल भेजा     |     ट्रॉली का पंचर बनवा रहा था किसान ट्रैक्टर ने पीछे से मारी टक्कर, दर्दनाक मौत     |     खंडवा में बवाल, शराब दुकान पर जमकर चले पत्थर, तीन लोग घायल     |     शूटिंग ट्रेनर मोहसिन खान गिरफ्तार, बच्चियों से दरिंदगी के आरोप, फोन में मिले कई अश्लील क्लिप्स     |     MP में 11 करोड़ 26 लाख का सर्पदंश घोटाला उजागर, एक व्यक्ति को 30 बार किया मृत बताकर सरकारी खजाना लूटा     |     सांप काटने, पानी में डूबने से लेकर बिजली गिरने तक…MP में 23 करोड़ डकार गए अधिकारी, CAG रिपोर्ट ने उड़ा दी नींद     |     38 बार सांप ने काटा, मिला 1 करोड़ 52 लाख रुपये का मुआवजा… MP में युवक के साथ ये क्या हुआ?     |     ‘मेरी बीवी के 4 बॉयफ्रेंड, बड़े बेटे को…’, पोस्टर पर लिखा दर्द, पत्नी का सताया पति पहुंचा कलेक्टर के पास     |