कुपवाड़ा जिले में सेना और पुलिस को बड़ी सफलता, युद्ध जैसे सामान का बड़ा जखीरा बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को पुलिस और सेना को बड़ी सफलता मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान के तहत जिले के कई हिस्सों में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान युद्ध जैसे सामान का बड़ा जखीरा सफलतापूर्वक बरामद किया गया है. इसमें बड़ी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां भी शामिल हैं. वहीं, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस और भारतीय सेना की 47RR ने कुपवाड़ा जिले के कंडी वन क्षेत्र में तलाशी और नष्ट करने का अभियान (SADO) चलाया. इस दौरान युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए. बरामद सामानों में 1 मशीन गन, 7 मिश्रित हैंड ग्रेनेड, 90 लूज राउंड, एक चीन निर्मित दूरबीन, दो सोलर मोबाइल चार्जर और विदेशी मूल के स्लीपिंग बैग समेत कपड़े और बड़ी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां शामिल हैं.

एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है

इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. यह संयुक्त अभियान संभावित खतरों को वास्तविक रूप लेने से पहले ही बेअसर करके क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए सुरक्षा बलों के संकल्प को उजागर करता है. हाल के दिनों में सीमा पार से आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस और सेना पूरी तरह से अलर्ट पर है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गर्मियों में ट्रिप पर जा रहें हैं, तो बैग में जरूर रखें सामान     |     मंदिर टूटा है, हौसला नहीं… गुस्से में जैन समुदाय, कांग्रेस भी हमलावर     |     मेरठ का कोबरा कांड: संपेरे ने भी चोरी कर बेचा था सांप, मुआवजे की रकम के लालच फंस गई कातिल पत्नी     |     दिल्ली सरकार की पहली जनसुनवाई, सड़क-पानी की क्या शिकायतें?     |     किडनैप कर सुनसान जगह ले गए, मुंह बंद कर कपड़े फाड़े… फिर नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप     |     दूल्हे को लगा भाई है, धूमधाम से किया दुल्हन के बॉयफ्रेंड का स्वागत… तभी दिखा कुछ ऐसा कि मच गया हंगामा     |     दिल्ली, लखनऊ और पटना… गर्मियों में यात्रियों के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल और लिस्ट     |     साली की होनी थी शादी, मेकअप करवाकर आई पत्नी, देखते ही बौखलाया पति और काट दी चोटी     |     आधी रात को समधन से मिलने आता था समधी, फिर बंद कमरे में… अलीगढ़ के सास-दामाद जैसा कर गए कांड     |     भूकंप के झटकों से थर्राया अफगानिस्तान, कश्मीर तक कांपी धरती; रिक्टर पैमाने पर 5.9 रही तीव्रता     |