गाजा के एक मुसलमान को मारने के लिए 3.5 लाख का खर्च, अमेरिका के साथ नेतन्याहू की नई डील

गाजा के एक मुसलमानों को मारने के लिए इजराइल 3.5 लाख रुपया खर्च करेगा. दरअसल, इजराइल ने हथियार खरीदी को लेकर अमेरिका से नई डील की है. इस डील के तहत इजराइल को 8.8 बिलियन डॉलर (करीब 7500 करोड़ रुपए) के हथियार अमेरिका से मिलेंगे.

अमेरिका ने इजराइल को यह हथियार गाजा में जारी संकट से निपटने के लिए दिया है. इजराइल और गाजा के संगठन हमास के बीच अक्टूबर 2023 से ही जंग जारी है. जंग में फिलिस्तीन के करीब 60 हजार मुसलमान मारे जा चुके हैं.

अमेरिका ने इजराइल से खरीदे ये हथियार?

अमेरिकी मीडिया ने बताया कि इजरायल को हथियारों की यह सप्लाई लंबे समय तक की जाएगी. इजरायल को कुछ हथियार अमेरिकी हथियारों के जखीरे से दिए जाएंगे लेकिन ज्यादातर को देने में 1 या उससे ज्यादा साल लग जाएंगे.

अमेरिका इजरायल को 155 एमएम के तोप के गोले और हेलफायर एजीएम 114 मिसाइलें दे रहा है जो अटैक हेलिकॉप्टर में इस्तेमाल किए जाते हैं. इसके अलावा इजरायल को 250 किलो के घातक बम भी दिए जाएंगे. इन बमों का इजरायल ने गाजा से लेकर लेबनान तक जमकर इस्तेमाल किया है.

7500 करोड़ के हथियार से मरेंगे 21 लाख?

गाजा की आबादी 21 लाख के करीब है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इजराइल ने जो हथियार अमेरिका से खरीदे हैं, क्या उससे गाजा के लोगों को मारा जाएगा. इजराइल पर लगातार गाजा के अस्पतालों और स्कूलों पर भी हमला करने का आरोप लग रहा है.

हाल ही में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका मकसद गाजा के आधे हिस्से को कब्जा करने का है. इजराइल की सेना इसी रास्ते पर आगे बढ़ रही है.

क्या हथियार का ईरान कनेक्शन भी है?

अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अमेरिकी सीनेट ने गाजा संकट के मद्देनजर इसकी मंजूरी दी है. हालांकि, जिस तरीके से ईरान और अमेरिका के बीच टशन है, उसमें ईरान कनेक्शन से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

इजराइल भी ईरान पर हमला करने का मूड बना रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि हो सकता है कि ईरान पर हमला करने के लिए भी अमेरिका ने इजराइल को करीब 7500 करोड़ रुपए का हथियार बेच दिया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बच्चे ने खरीदा 5 रुपये वाला फूड पैकेट, खोलते ही निकली चीख…अंदर था भूना हुआ चूहा-     |     पत्थर पर अंगूठा रगड़कर निकाला खून, उसी से भरी थी मांग…कौन है पुलिस अफसर महेंद्र राठी, जिस पर लगा रेप का आरोप?     |     कमरे में बैठे थे घरवाले, चुपके से आया तेंदुआ, बेड के नीचे आकर सो गया, फिर…     |     चलती ट्रेन में यात्री ने लड़की को दबोचा, टॉयलेट में ले जाकर किया रेप, परिवारवालों के साथ जा रही थी     |     70 साल के पति ने की पत्नी की कैंची से गोदकर हत्या, फिर खुद भी तीसरी मंजिल से कूदा, दे दी जान     |     काशी में मृत्यु भी एक उत्सव… 350 साल पुरानी है परंपरा, मणिकर्णिका घाट पर नगर वधुएं देती हैं ‘नृत्यांजलि’     |     जादवपुर यूनिवर्सिटी में रामनवमी मनाने पर रोक, ABVP को नहीं मिली इजाजत     |     ‘मार से नहीं प्यार से सिखाएंगे मराठी’, क्या MNS के मुद्दे को हाईजैक करेगी उद्धव की पार्टी?     |     मक्सी में वफ्फ संशोधन बिल का काली पट्टी बांधकर मोन विरोध,हाथ मे काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा की     |     गाजा के एक मुसलमान को मारने के लिए 3.5 लाख का खर्च, अमेरिका के साथ नेतन्याहू की नई डील     |