गुड़ी पड़वा के दिन क्या करें और क्या नहीं? जानें जरूरी नियम

हिंदू धर्म में गुड़ी पड़वा के त्योहार का खास महत्व है. गुड़ी पड़वा का त्योहार हर साल चैत्र मास के शुक्ल की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. इस त्योहार पर महाराष्ट्र में बहुत अधिक धूम देखने को मिलती है. इस दिन लोग घर की सफाई करते हैं. नए पारंपरिक वस्त्र पहनते हैं. पारंपरिक खाना बनाते और खाते हैं. घर में रंगोली बनाते हैं. महाराष्ट्र में इस पर्व को नए साल के शुरुआत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.

भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी की पूजा का विधान

गुड़ी पड़वा पर भगवान विष्णु के साथ-साथ ब्रह्मा जी की पूजा का विधान है. शास्त्रों के अनुसार, जो भी इस दिन भगवान का पूजन करता है और साथ-साथ कुछ नियमों का पालन करता है, उसे पूरे साल भगवान से खुशियों और अच्छी सेहत का आशीर्वाद मिलता है. यही नहीं विधि-विधान से भगवान का पूजन करने पर सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए.

कब है गुड़ी पड़वा?

हिंदू पंचांग के अनुसार,चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 4 बजकर 27 मिनट पर शुरू हो रही है. वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन 30 मार्च दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर हो जाएगा. हिंदू धर्म में उदयातिथि मान्य होती है. इसलिए गुड़ी पड़वा का पर्व 30 मार्च को मनाया जाएगा. चैत्र नवरात्रि भी इसी दिन से शुरू हो रही है.

गुड़ी पड़वा के दिन क्या करें?

गुड़ी पड़वा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर शरीर पर उबटन लगाना चाहिए फिर स्नान करना चाहिए. पहले गणेश भगवान की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी की विधि -विधान से पूजा करनी चाहिए. 108 बार ॐ ब्रह्मणे नमः मंत्र का जाप करना चाहिए. साथ ही मां दुर्गा का ध्यान लगाना चाहिए. पूजा से पहले पूजा के बाद पूरे घर में गंगाजल छिड़कना चाहिए. नीम के पत्ते का चूर्ण बनाकर उसमें नमक, हींग, जीरा, काली मिर्च, अजवाइन और मिश्री डालकर खाना चाहिए. दुकान या व्यापार वाली जगह के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ हरिद्रा के कुछ दाने डाल देने चाहिए. इस दिन गुड़ी नाम की ध्वजा फहरानी चाहिए.

गुड़ी पड़वा के दिन न करें ये काम?

गुड़ी पड़वा के दिन नाखून नहीं काटने चाहिए. साथ ही दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए. पूजा-पाठ में गलतियां नहीं करनी चाहिए. दिन में सोना नहीं चाहिए. इस दिन मांसाहार और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पाकिस्तान की हार के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, कहा-‘हम सेना के साथ लड़ने को तैयार’     |     मस्जिदों में जुमे की नमाज में मांगी गई भारत की जीत और पाकिस्तान की हार की दुआ, हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग     |     उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा, कपड़े भी फाड़े     |     Vande Bharat Train में वाइब्रेशन का पता लगाने बनाई डिवाइस, सफर के दौरान यात्रियों को नहीं लगते ज्यादा झटके     |     जिस स्कूल बस की टक्कर से हुई थी डॉक्टर की मौत, उसमें नहीं था एक भी छात्र… तो किसे लेकर जा रहा था ड्राइवर?     |     CM मोहन ने पाकिस्तान हिरासत से बीएसएफ के जवान की वापसी पर की प्रसन्नता व्यक्त     |     मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर फंसा पेंच, अभी इस्तीफा नहीं देंगे विजय शाह     |     कर्रेगुट्टा पर निर्णायक कार्रवाई के बाद अब रणनीति के मोर्चे पर जुटे CM साय, बीजापुर-दंतेवाड़ा में जवानों के साथ बनाएंगे आगे की योजना     |     ‘मंत्री होकर कैसी भाषा बोलते हैं’ सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर विजय शाह को लगाई फटकार     |     विजय शाह से उमा भारती ने की इस्तीफे की मांग, कहा- उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिदा कर रहा     |