दुल्हन बन ससुराल आई, बेटी के पैदा होते ही पति और सास-ससुर को… खुराफाती बहू का कांड सुन जज भी सन्न

साल 2005 में एक महिला दुल्हन बनकर ससुराल आई. आरोप है कि कुछ दिन बाद ही उसने ससुरालियों को तंग करना शुरू कर दिया. फिर जब बेटी बेटी पैदा हुई तो बहू ने पति और सास-ससुर को घर से निकाल दिया. अब तीनों पीड़ित न्याय की मांग कर रहे हैं.

खबर राजस्थान के जोधपुर स्थित लालसागर इलाके की है. यहां एसडीएम कोर्ट के पीठासीन अधिकारी ने बुजुर्ग दम्पत्ति और उनके इकलौते बेटे के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाया है. लोकल पुलिस को पाबंद किया है कि वे कोर्ट के आदेश का फीडबैक लेते रहें और कोर्ट को इसकी जानकारी देते रहें.

जोधपुर एसडीएम कोर्ट में एक मामला पहुंचा. एक बुजुर्ग दम्पत्ति जो कि लालसागर इलाके के रहने वाले थे. उन्होनें सीनियर एडवोकेट के जरिए अपना पक्ष रखा. उनका कहना था कि उन्होनें अपने जीवन भर की कमाई से साल 2005 में बड़ा मकान बनाया जिसकी कीमत अच्छी-खासी है. उसके बाद साल 2012 में इकलौते बेटे की शादी की. लेकिन कुछ दिन बाद ही बहू ने परेशान करना शुरू कर दिया.

पुलिस का दिखाया डर

पति और सास-ससुर जैसे-तैसे समय गुजारते चले गए इस उम्मीद में कि समय के साथ सब सही हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बुजुर्ग ने कोर्ट में बताया कि कुछ महीने पहले बहू ने गंभीर आरोप और पुलिस का डर दिखाते हुए बुजुर्ग दम्पत्ति और पति को घर से बाहर निकाल दिया. पूरे घर में वह अपने पांच साल के बेटे के साथ रहने लगी. बुजुर्ग और उनका बेटा कुछ दिन किराये पर और कुछ दिन रिश्तेदारों के यहां रहे. बाद में वो एसडीएम कोर्ट पहुंचे.

जज भी रह गए दंग

कोर्ट के पीठासीन अधिकारी जब पूरा मामला सुना तो वे भी दंग रह गए. उन्होनें लोकल पुलिस को आदेश दिए कि वे बुजुर्ग दम्पत्ति और बेटे को वापस घर में एंट्री कराएं और बहू को पाबंद करें कि वह ऐसा दोबारा नहीं करे. साथ ही स्थिति पर नजर रखें और कोर्ट को भी हालातों से अवगत कराते रहें. बुजुर्ग दम्पत्ति में महिला की उम्र करीब 65 साल और उनके पति की उम्र करीब 72 साल है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

भारत में आज होगा चांद का दीदार, कल मनेगी ईद-उल-फितर     |     मध्‍य प्रदेश में घटा तापमान, दो दिन बाद बारिश के आसार     |     सोने ने तोड़े पिछले रिकार्ड, इंदौर में 91000 रुपये बिका     |     मध्‍य प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए जिलों को चार कैटेगरी में बांटा, लिस्‍ट में देखें आपका शहर     |     चैत्र नवरात्र में आठ दिन में पांच सर्वार्थसिद्धि व चार बार रवियोग     |     मध्य प्रदेश में 3.46 प्रतिशत बढ़ेंगे बिजली के रेट, अप्रैल से लागू होंगी नई दरें     |     मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से 60,000 स्थानों पर महंगी होगी संपत्ति     |     सागर के तिलकगंज इलाके में लकड़ी की टाल में लगी भीषण आग     |     इटारसी में देर रात तीन घरों में भड़की आग, दिव्यांग बुजु्र्ग की जिंदा जलकर मौत     |     ग्वालियर: RTI एक्टिविस्ट की पुलिस से झड़प, खूब चले लात-घूंसे… गिरफ्तार करने पहुंची थी     |