सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन को खिलाईं नींद की गोलियां, रोज करता था यही काम, फिर एक दिन…

आपने आज तक लुटेरी दुल्हन के किस्से तो बहुत सुने होंगे जहां लड़की पैसे के लिए अमीर दूल्हा देखकर शादी करती है. उसके बाद मौका देखकर घर के जेवर, रुपए आदि लेकर फरार हो जाती है. हालांकि आज हम आपको सुनाते है कानपुर के लुटेरे दूल्हे की कहानी. दूल्हे ने पहले महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया, उसके बाद शादी की और फिर मौका देखकर जेवर, रुपए सब लेकर फरार हो गया. ऐसे में अब महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज कराके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

कानपुर के रेल बाजार क्षेत्र में बुशरा इरफान अंसारी रहती है. साल 2023 में बुशरा की मुलाकात चकेरी निवासी नायब अली से हुई. उसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातें होने लगी और नायब अली ने बुशरा को पूरी तरह अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद नायब अली ने बुशरा को अपने परिजनों से मिलवाया जहां नायब के पिता ने कहा कि उनके पास शादी के पैसे नहीं है अगर तुम अपने पिता से पांच लाख रुपए लेकर आ जाओ तो तुम दोनों की शादी करवा देंगे.

अगस्त 2024 में की थी कोर्ट मैरिज

बुशरा ने अपने घर से पांच लाख रुपए उठाए और नायब अली को दे दिए. इसके बाद भी नायब ने निकाह नहीं किया तो उसने दबाव बनाया और अगस्त 2024 में नायब अली ने बुशरा के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद दोनों किराए के मकान में साथ रहने लगे. बुशरा का आरोप है कि इसके बाद नायब उसको नींद की गोलियां खिलाने लगा और उसके जेवर और फोन भी ले लिए.

चकेरी थाने में दर्ज कराया मुकदमा

बुशरा ने बताया कि वापस मांगने पर नायब अली ने पीड़िता के साथ गाली-गलौज और मारपीट की और उसके बाद चला गया फिर वापस नहीं आया. इसके बाद बुशरा ने थाने का रुख किया और चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

भारत में आज होगा चांद का दीदार, कल मनेगी ईद-उल-फितर     |     मध्‍य प्रदेश में घटा तापमान, दो दिन बाद बारिश के आसार     |     सोने ने तोड़े पिछले रिकार्ड, इंदौर में 91000 रुपये बिका     |     मध्‍य प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए जिलों को चार कैटेगरी में बांटा, लिस्‍ट में देखें आपका शहर     |     चैत्र नवरात्र में आठ दिन में पांच सर्वार्थसिद्धि व चार बार रवियोग     |     मध्य प्रदेश में 3.46 प्रतिशत बढ़ेंगे बिजली के रेट, अप्रैल से लागू होंगी नई दरें     |     मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से 60,000 स्थानों पर महंगी होगी संपत्ति     |     सागर के तिलकगंज इलाके में लकड़ी की टाल में लगी भीषण आग     |     इटारसी में देर रात तीन घरों में भड़की आग, दिव्यांग बुजु्र्ग की जिंदा जलकर मौत     |     ग्वालियर: RTI एक्टिविस्ट की पुलिस से झड़प, खूब चले लात-घूंसे… गिरफ्तार करने पहुंची थी     |