‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे…’, मेरठ में कथा के बीच अचानक ऐसा क्यों बोले बाबा बागेश्नर?

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे. यहां वह 29 मार्च तक रहेंगे. यहां वह पांच दिवसीय कथा के लिए पहुंचे हैं. मंगलवार को हनुमंत कथा का आयोजन किया गया. 150 सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के लिए लगाए गए. भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. हनुमंत कथा के दौरान कथा के साथ बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने और भी बातें लोगों से कीं.

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम दिल्ली-मेरठ ब्रजवासियों के घर-घर जाएंगे. उन्हें शपथ दिलाएंगे. गांव-गांव जाकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अलख जगाएंगे. उन्होंने मुसलमानों के लिए आगे कहा कि हम मुसलमानों के विरोधी नहीं है. भारत को आजादी दिलाने में मुसलमानों का भी योगदान है. लेकिन कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे. बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के पहले दिन ये बात कहीं.

“भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए”

बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि हम दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा निकालेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कई लोग कहते हैं कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो, हम उनसे कहना चाहेंगे कि ये देश संविधान से चलेगा. ये देश हनुमान से चलेगा. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि हम चाहते हैं कि इस देश में संतों के एक हाथ में संविधान हो और एक हाथ में पुराण हो. अब हिंदू मिट न जाए. हिंदुओं पर धावा न बोला जाए. उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हुए कहा कि बाबर और अकबर को महान न बताया जाए. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए.

कई राज्यों से आ रहे श्रद्धालु

जागृति विहार एक्सटेंशन में आयोजित की जा रही हनुमंत कथा सुनने के लिए उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, दिल्ली समेत कई राज्यों से श्रद्धालु कथा शुरू होने से भी एक दिन पहले ही कथा स्थल पर पहुंच गए थे. अब भी लोग बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए आ रहे हैं. इसलिए कथा का बड़े स्तर पर आयोजन किया गया. क्योंकि आयोजकों ने कथा में 5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |