कुलसुम से बनी ‘ममता’, अगस्त्य मुनि आश्रम में प्रेमी राजेश संग लिए सात फेरे; महंत ने कराई शादी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में एक प्रेम कहानी ने नया मोड़ ले लिया. प्रमिका ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया. युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम ममता रखा और फिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. युवती के परिजन दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने का विरोध कर रहे थे. लेकिन युवती ने घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली.

दरअसल, आंवला के मनौना गांव निवासी राजेश दिल्ली में सिलाई का काम करता है. वहीं कुछ साल पहले उसकी दोस्ती उम्मे कुलसुम से हुई. दोनों के बीच मोबाइल पर बातें होने लगीं और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन अलग-अलग धर्मों के होने के कारण उम्मे कुलसुम के घरवाले इसके खिलाफ थे. जब कुलसुम ने शादी की बात घर में बताई तो परिवार ने सख्त विरोध किया. उसने बताया कि उसके परिवार वाले शादी के लिए कभी तैयार नहीं होते. बल्कि उसे जान का खतरा था. ऐसे में वह घर छोड़कर अपने प्रेमी के पास चली गई और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

अगस्त्य मुनि आश्रम में लिए सात फेरे

बरेली के प्रसिद्ध अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचकर दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की. वहां के महंत केके शंखधार के सामने उन्होंने अपनी शादी की इच्छा जताई. महंत ने बताया कि युवती पूरी तरह बालिग है और उसने अपने दस्तावेज भी दिखाए हैं. युवती ने सनातन धर्म अपनाने की इच्छा जताई, जिसके बाद विधि-विधान से उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. अब उसने अपना नया नाम ममता रख लिया है. इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से कुलसुम उर्फ ममता और राजेश ने सात फेरे लिए और विवाह संपन्न हुआ.

परिवार से जान का खतरा

ममता ने शादी के बाद आरोप लगाया कि उसने अपनी मर्जी से राजेश से विवाह किया है, लेकिन उसे अपने घरवालों से जान का खतरा है. उसने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस शादी के बाद क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना है. कुछ लोग इसे प्यार की जीत बता रहे हैं तो कुछ इसे धर्म परिवर्तन से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि, प्रेमी जोड़े का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया और अब वे एक खुशहाल जीवन बितानाचाहतेहैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |