गोलगप्पे खा रही लड़कियों की ठेले के टायर पर पड़ी नजर, लगीं चीखने-चिल्लाने… ऐसा क्या देखा कि मच गई अफरा-तफरी

गोलगप्पे खाना किसे पसंद नहीं होता, और अगर कहीं इसका ठेला दिख जाए तो शायद ही कोई ऐसा होगा जिसका मन इन्हें खाने का न करे. लेकिन मध्य प्रदेश के आगर मालवा में गोलगप्पे खा रही लड़कियों ने गोलगप्पे खाते समय ठेले पर ऐसी चीज देख ली, जिसे देखते ही वो चीखने-चिल्लाने लगीं. ये गोलगप्पे अब उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए याद रहेंगे. ऐसा क्या देख लिया था उन्होंने, चलिए जानते हैं…

मामला सारंगपुर मार्ग स्थित गांधी उपवन का है. यहां गोलगप्पे के ठेले में सांप लिपटा मिला. पहले तो किसी को कुछ भी पता न चल सका. कुछ लड़कियां वहां गोलगप्पे खा रही थीं. तभी उनकी नजर ठेले के टायर पर पड़ी. सांप को लिपटा देख उनकी चीख निकल गई. गोलगप्पे प्लेट फेंक वो वहां से दूर जाकर खड़ी हो गईं. वहां मौजूद लोगों ने भी जब सांप को देखा तो वो भी दंग रह गए.

देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांप पहले गांधी उपवन के अंदर देखा गया था, जिसे भगाने की कोशिश में वह ठेले के पहिए में जा फंसा. गोलगप्पे के उस ठेले पर कई लोग मौजूद थे. बड़े ही चाव से सभी गोलगप्पे खा रहे थे. अचानक किसी ने कहा कि ठेके के टायर पर सांप है. और फिर सब इधर-उधर भागने लगे. कई लोग ठेले के पास आकर खड़े हो गए. इस कारण वहां यातायात भी बाधित हो गया.

एक घंटे बाद पकड़ा गया सांप

करीब एक घंटे बाद सर्प प्रेमी मूर्तजा खान और बबलू खान मौके पर पहुंचे. उन्होंने सावधानीपूर्वक कोबरा को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि शहर में वन्यजीव भी अपने ठिकाने ढूंढ रहे हैं. प्रशासन और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना का किसी ने वीडियो भी बना लिया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. कुछ यूजर्स इस वीडियो को मजे ले रहे हैं तो कई इसे शॉकिंग घटना बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सांप को भी गोलगप्पे खाने दो भाई. दूसरे ने कहा- भाई अब तो गोलगप्पे खाना भी भारी पड़ सकता है. एक अन्य यूजर ने लिखा- शुक्र है सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

भारत में आज होगा चांद का दीदार, कल मनेगी ईद-उल-फितर     |     मध्‍य प्रदेश में घटा तापमान, दो दिन बाद बारिश के आसार     |     सोने ने तोड़े पिछले रिकार्ड, इंदौर में 91000 रुपये बिका     |     मध्‍य प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए जिलों को चार कैटेगरी में बांटा, लिस्‍ट में देखें आपका शहर     |     चैत्र नवरात्र में आठ दिन में पांच सर्वार्थसिद्धि व चार बार रवियोग     |     मध्य प्रदेश में 3.46 प्रतिशत बढ़ेंगे बिजली के रेट, अप्रैल से लागू होंगी नई दरें     |     मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से 60,000 स्थानों पर महंगी होगी संपत्ति     |     सागर के तिलकगंज इलाके में लकड़ी की टाल में लगी भीषण आग     |     इटारसी में देर रात तीन घरों में भड़की आग, दिव्यांग बुजु्र्ग की जिंदा जलकर मौत     |     ग्वालियर: RTI एक्टिविस्ट की पुलिस से झड़प, खूब चले लात-घूंसे… गिरफ्तार करने पहुंची थी     |    

preload imagepreload image