KGMU की बिल्डिंग से गिरकर महिला की मौत, कैंसर का चल रहा था इलाज; लखीमपुर खीरी की रहने वाली थी

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की बिल्डिंग से गिरने से एक महिला की मौत हो गई. महिला लखीमपुर खीरी की रहने वाली थी और उसका अस्पताल में लंबे समय से कैंसर का इलाज चल रहा था. आज सोमवार को बाहृय रोगी विभाग (OPD) में डॉक्टर को दिखाने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लखनऊ के केजीएमयू में एक महिला मरीज की शताब्दी फेज-2 की बिल्डिंग से गिरने की वजह से मौत हो गई. मृतक की पहचान लखीमपुर खीरी की रहने वाली दीपमाला(32) के तौर पर हुई है, जो अस्पताल में कैंसर का इलाज कराने के लिए आई थी. दीपमाला का इलाज लंबे समय से सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में चल रहा था. सोमवार को ओपीड़ी में डॉक्टर से रूटीन चेकअप कराने के वह अपने पिता के साथ रविवार की शाम ही केजीएमयू परसिर में पहुंच गई थी.

जांच में जुटी पुलिस

इस बीच डॉक्टर को दिखाने से पहले ही सोमवार को उसकी मौत हो गई. खून से लथपथ पड़ी महिला को देखते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. उसे आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में ले गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दीपमाला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जाचं शुरू कर दी है.

कैंसर का चल रहा था इलाज

इस मामले में पुलिस आत्महत्या सहित कई पहलूओं पर जांच कर रही है. केजीएमयू के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉक्टर नसीम अख्तर की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था. डॉक्टर की माने तो महिला को प्राइवेट पार्ट में कैंसर था. एडवांस स्टेज में कैंसर होने के कारण महिला को 3 हफ्ते में एक बार बुलाया जाता था. सुबह अचानक दीपमाला ने केजीएमयू की बिल्डिंग से गिरने की खबर ने पूरे केजीएमयू में हड़कंप मचा दिया था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |