Momos में डॉगी का सिर नहीं, इस जानवर का था मांस… जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, वायरल वीडियो से मची थी सनसनी

पंजाब के मोहाली से एक वीडियो पिछले दिनों खूब वायरल हुआ था. इसमें एक घर से जानवर का कटा सिर मिला था, जहां मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाए जाते थे. वीडियो फैला तो कई तरह की अफवाहें उड़ना शुरू हो गईं. माना गया कि यह मांस का टुकड़ा डॉगी का है. मांस के टुकड़े को जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है. पशुपालन विभाग के मुताबिक, यह डॉगी नहीं बल्कि बकरे का कटा सिर था.

दरअसल, जानवर के मांस की ऊपर की खाल निकली थी, जिस कारण यह पता नहीं लग पा रहा था कि यह डॉगी है या कोई और जानवर. मोहाली की डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के मुताबिक, किसी ने इस घर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद वहां जांच की गई. जांच के दौरान यह सामने आया कि घर में साफ-सफाई के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. इसके अलावा, खाद्य सामग्री के कई नमूने लिए गए, जिनमें से एक संदिग्ध मांस का टुकड़ा भी था.

मांस के उस टुकड़े को वेटरनरी एक्सपर्ट्स के पास जांच के लिए भेजा गया. रिपोर्ट के अनुसार, यह टुकड़ा लगभग आधा किलो वजन का था और इसका आकार 10 इंच लंबा व 6 इंच चौड़ा था. जांच में स्पष्ट हुआ कि यह मांस बकरी का था, जिससे यह अफवाह गलत साबित हो गई कि घर में कुत्ते का मांस इस्तेमाल किया जा रहा था.

स्वच्छता नियमों का उल्लंघन

कोमल मित्तल ने बताया कि घर में साफ-सफाई की गंभीर अनियमितताएं देखी गईं. वहां मौजूद खाद्य सामग्री और अन्य सामान के नमूने लिए गए, जिनमें से कुछ को विस्तृत जांच के लिए भेजा गया. स्वच्छता नियमों के उल्लंघन के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर ही कई वस्तुओं को नष्ट करवा दिया.

वीडियो वायरल के बाद खुलासा

यह मामला तब चर्चा में आया जब कुछ स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और मौके पर छापेमारी की. घर में खराब स्वच्छता और संदिग्ध मांस के नमूने मिलने के बाद प्रशासन ने उचित कदम उठाए.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

CM मोहन 20 अप्रैल को खिमला में चीता प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ, विधायक, कलेक्टर एवं SP ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा     |     PWD परिसर में खड़ी कार अचानक बन गई आग का गोला, जलकर हुई राख..     |     दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद, गुस्से में दांत से काटकर अलग कर दिया हाथ का अंगूठा     |     नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर फिर उठाये सवाल, बोले, असली गुनहगारों पर कब होगी कार्रवाई…     |     तेज आंधी और बारिश के बीच सवारियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल     |     ‘जो राज्य सरकार शांति नहीं बनाए सकती, उसका सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं’ बंगाल हिंसा पर ज्योतिरादित्य की दो टूक     |     छतरपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर को लगी गोली, हुई मौत, मृतक के भाई ने कारोबारी पर लगाया हत्या का आरोप     |     अजब MP में गजब घोटाला, पत्नी की जगह काम करने जाता था पति, 55 लाख रुपए के घोटाले ने खोल दी पोल     |     कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत     |     भांजे के अंतिम संस्कार से लौट रहे मामा की बाइक में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, हुई मौत     |