सौरभ मर्डर केस: छाती में जख्म, कान के नीचे गहरा घाव, सांस लेने वाली नली कटी…पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बर्बरता की कहानी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ की बेरहमी से हत्या की. शव पर मिले जख्म बर्बरता की कहानी बयां कर रहे हैं. पुलिस ने सौरभ के शव का पोस्टमार्टम कराया था, जिसकी रिपोर्ट अब आ गई है. सौरभ के शव पर कई गहरे जख्म मिले हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिक्र है कि सौरभ की बॉडी पूरी तरीके से सड़ चुकी थी. शरीर से पूरी खाल उतरी मिली. गर्दन में जख्म था. कान के नीचे 7 सेंटीमीटर गहरा घाव मिला है. सांस की नली भी कटी हुई मिली है. छाती पर गहरे जख्म मिले हैं. दोनों हाथों पर भी चोट के निशान मिले हैं. धारदार हथियार से शरीर पर वार करने से कई नसें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिससे काफी ज्यादा खून बहा. डॉक्टरों के मुताबिक, शव के टुकड़ों को ड्रम में डाला गया था और सीमेंट-पानी से भर दिया गया था, जिसकी वजह से शव के टुकड़े क्षतिग्रस्त हो गए थे.

लंदन में सौरभ नौकरी करता था

सौरभ लंदन की एक बेकरी में जॉब करता था. इससे पहले सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी भी की थी. उसकी पत्नी मुस्कान का जन्मदिन था. इसलिए वह 2 साल बाद पत्नी का बर्थडे मनाने 24 फरवरी को भारत लौटा. उसने पत्नी का जन्म दिन मनाया भी. लेकिन इसके अगले सप्ताह मुस्कान ने प्रेमी संग साहिल के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने सौरभ और मुस्कान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

नशा छुड़वाने की हो रही कोशिश

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल नशे के आदी हैं. नशा छुड़वाने के लिए जेल में दोनों की काउंसलिंग करा रहे हैं. जेल में दोनों एक दूसरे से बातचीत नहीं कर रहे हैं. मुस्कान ने अपनी पैरवी के लिए सरकारी वकील की मांग उठाई है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर सरकारी वकील की मांग की है.

जेल में मिलने कोई नहीं आया

वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान का परिवार उसकी करतूत से नाराज है और इस केस में परिवार की ओर से कोई पैरवी नहीं की जा रही है. मुस्कान और साहिल के परिवार से अब तक जेल में कोई मिलने नहीं आया है.

शव को टुकड़ों में काटा

पुलिस के मुताबिक, सौरभ की हत्या कर आरोपियों ने शव को टुकड़ों में काटा. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों सोने चले गए. सौरभ के धड़ को मुस्कान ने अपने बिस्तर पर रखा और वहीं सो गई. वहीं कटे हाथ पैर के साथ साहिल शुक्ला सोया. इसके बाद दोनों मेरठ छोड़कर शिमला-मनाली घूमने चले गए. जिस कार से दोनों घूमने गए थे, पुलिस ने उसके ड्राइवर का बयान भी लिया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |