डॉगी ने जिस गाय को काटा, उसी का दूध पी गई महिला… होने लगी उल्टियां, फिर तोड़ दिया दम

कहते हैं कि मौत कभी भी कहीं भी और कैसे भी आ सकती है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक महिला की मौत ने सभी को हैरत में डालकर रख दिया है. मौत आई भी तो कैसे, यही बात सभी के होश उड़ाए हुए है. यहां एक महिला ने गाय का दूध पिया तो उसे उल्टियां होने लगीं. आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. बाद में महिला की मौत हो गई.

जांच में पता चला कि जिस गाय का दूध महिला ने पिया था, उसे रेबीज हो गया था. दरअसल, गाय को एक पागल कुत्ते ने काट दिया था. उसी से गाय को रेबीज हुआ था. रेबीज का इंफेक्शन गाय के दूध से महिला के शरीर में फैल गया. उसी से महिला की मौत हुई.

मामला थोरा गांव का है. यहां महिला ने रेबीज से संक्रमित गाय का दूध पिया था, उसी से उसकी मौत हुई. मृतका का नाम सीमा (40) था. सीमा ने अपने पड़ोसी की गाय का दूध पिया था. इस गाय दो महीने पहले बछड़े को जन्म दी थी. डेढ़ महीने पहले गाय में रेबीज के लक्षण दिखे. पशु चिकित्सक ने जांच में रेबीज की पुष्टि की.

गाय को रेबीज का टीका लगाया

गाय के मालिक के परिवार ने रेबीज का टीका लगवा लिया. सोमवार रात को सीमा को पानी और रोशनी से डर लगने लगा. उल्टी की शिकायत पर परिजन उसे अस्पताल ले गए. कई अस्पतालों में इलाज के लिए भटकना पड़ा. पहले सरकारी अस्पताल से जिला अस्पताल भेजा गया.

सीमा की मौत से परिवार में मातम

फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया. आरोप है कि किसी भी अस्पताल ने रेबीज की जांच नहीं की. बसंतकुंज के एक अस्पताल ने रेबीज बताकर घर भेज दिया. गुरुवार को सीमा की मौत हो गई. सीमा के तीन बेटियां और एक बेटा है. उनकी मौत से परिवार टूट गया है. घटना के बाद गांव के दस लोगों ने सावधानी के तौर पर रेबीज का टीका लगवाया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मंदिर दर्शन कर लौट रहे 3 दोस्तों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, दो की मौत, एक घायल     |     घर में घुस रहे 7 फिट लंबे कोबरा से भिड़ गए चार जर्मन शेफर्ड, वफादारी देख हर कोई कर रहा वाहवाही     |     हत्या का लाइव वीडियो, भतीजों ने चाचा को पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट     |     स्कॉर्पियो और ट्रक की भीषण टक्कर, ट्रक के हुए दो टुकड़े, 5 की हालत गंभीर     |     शहडोल में गोली कांड के आरोपियों की तलाश में गई पुलिस पार्टी पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल     |     बीना में खेत में बैठा था 10 फीट का मगरमच्छ, मजदूरों ने देखा तो मच गया हड़कंप, बेतवा नदी में छोड़ा     |     7 गोलियां लगने पर भी लड़ते रहे DRG जवान, 4 नक्सिलयों को किया ढेर, शहीद को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब     |     डबरा के भितरवार रोड़ पर शांति वेयर हाउस में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     CM मोहन यादव ने सभी से जल संरक्षण के लिए संकल्प लेने का किया आव्हान, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट     |     सौरभ शर्मा और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज, झूठे शपथ पत्र देने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन     |