डॉगी ने जिस गाय को काटा, उसी का दूध पी गई महिला… होने लगी उल्टियां, फिर तोड़ दिया दम

कहते हैं कि मौत कभी भी कहीं भी और कैसे भी आ सकती है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक महिला की मौत ने सभी को हैरत में डालकर रख दिया है. मौत आई भी तो कैसे, यही बात सभी के होश उड़ाए हुए है. यहां एक महिला ने गाय का दूध पिया तो उसे उल्टियां होने लगीं. आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. बाद में महिला की मौत हो गई.

जांच में पता चला कि जिस गाय का दूध महिला ने पिया था, उसे रेबीज हो गया था. दरअसल, गाय को एक पागल कुत्ते ने काट दिया था. उसी से गाय को रेबीज हुआ था. रेबीज का इंफेक्शन गाय के दूध से महिला के शरीर में फैल गया. उसी से महिला की मौत हुई.

मामला थोरा गांव का है. यहां महिला ने रेबीज से संक्रमित गाय का दूध पिया था, उसी से उसकी मौत हुई. मृतका का नाम सीमा (40) था. सीमा ने अपने पड़ोसी की गाय का दूध पिया था. इस गाय दो महीने पहले बछड़े को जन्म दी थी. डेढ़ महीने पहले गाय में रेबीज के लक्षण दिखे. पशु चिकित्सक ने जांच में रेबीज की पुष्टि की.

गाय को रेबीज का टीका लगाया

गाय के मालिक के परिवार ने रेबीज का टीका लगवा लिया. सोमवार रात को सीमा को पानी और रोशनी से डर लगने लगा. उल्टी की शिकायत पर परिजन उसे अस्पताल ले गए. कई अस्पतालों में इलाज के लिए भटकना पड़ा. पहले सरकारी अस्पताल से जिला अस्पताल भेजा गया.

सीमा की मौत से परिवार में मातम

फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया. आरोप है कि किसी भी अस्पताल ने रेबीज की जांच नहीं की. बसंतकुंज के एक अस्पताल ने रेबीज बताकर घर भेज दिया. गुरुवार को सीमा की मौत हो गई. सीमा के तीन बेटियां और एक बेटा है. उनकी मौत से परिवार टूट गया है. घटना के बाद गांव के दस लोगों ने सावधानी के तौर पर रेबीज का टीका लगवाया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |