बैरक नंबर-12… मेरठ की जेल के अंदर कैसे बीती मुस्कान की रात, पति की हत्या पर कही ये बात

सौरभ सिंह राजपूत मर्डर केस में कातिल पत्नी मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला मेरठ जेल में बंद हैं. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. मुस्कान रस्तोगी को जब जेल ले जाया गया तो वो बिल्कुल खामोश थी. जेल अधिकारी की मानें तो मुस्कान चाहती थी कि उसकी बैरक साहिल के सामने हो. लेकिन ऐसा हो पाना संभव नहीं था. क्योंकि जेल मैनुअल के मुताबिक, महिला कैदी को पुरुष कैदी की बैरक से अलग रखा जाता है.

जेलर ने बताया- मुस्कान को बैरक नंबर-12 में रखा गया है. जबकि, साहिल को बैरक नंबर-18 में रखा गया है. जैसे ही मुस्कान को शाम 7 बजे जेल में डाला गया, उसके चेहरे के हाव-भाव बदल गए. वो पूरी रात सोई नहीं. उसने खाना भी नहीं खाया. रातभर बस करवटें बदलती रही. नींद तो उसकी आंखों में थी ही नहीं. कभी बैठती तो कभी उठकर टहलने लगती. जब मुस्कान को जेल ले जाया जा रहा था तो उसने बस यही कहा- मैंने जो कुछ किया, अच्छा नहीं किया. मुझे सौरभ का कत्ल नहीं करना चाहिए था.

15 टुकड़ों में काटा शव

मुस्कान ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते अपने पति सौरभ राजपूत को बेरहमी से मार डाला था. फिर शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में डाल उस पर सीमेंट का घोल मिला दिया. इसमें उसके बॉयफ्रेंड साहिल ने भी उसका साथ दिया.

वकीलों ने कर दी धुनाई

बुधवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले मुस्कान और साहिल को मीडिया के सामने पेश किया. मुस्कान की मांग में सिंदूर था. वह नजरें झुकाए खड़ी थी. जब उससे सवाल किया गया- यह सिंदूर किसके नाम है? मुस्कान ने इस पर चुप्पी साधे रखी. इसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को कोर्ट में पेश करने ले गई. लेकिन कोर्ट के बाहर वकीलों ने दोनों को घेर लिया. दोनों की जमकर पिटाई की, साहिल के बाल खींचे और कपड़े तक फाड़ डाले। पुलिस बमुश्किल दोनों को बचाकर कोर्ट रूम ले गई. इसके बाद से मुस्कान की दहशत और बढ़ गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिल्ली के अधिकारियों पर भड़के प्रवेश वर्मा, कहा- खाल मोटी हो गई है, अब पसीने निकलेंगे     |     सौरभ भारद्वाज बनाए गए दिल्ली AAP के अध्यक्ष, लेंगे गोपाल राय की जगह     |     ‘छावा’ के औरंगजेब से मिले AIMIM नेता वारिस पठान, बोले- अगर ये रोल किसी मुस्लिम ने निभाया होता तो…     |     राजस्थान में ग्रुप D के 53749 पदों पर निकली भर्तियां, जानें कैसे होगा चयन और कितनी मिलेगी सैलरी     |     जज साहब के सरकारी बंगले में लगी आग, बुझाने पर मिला ‘खजाना’… दिल्ली से इलाहबाद हाई कोर्ट हुआ ट्रांसफर     |     डॉगी ने जिस गाय को काटा, उसी का दूध पी गई महिला… होने लगी उल्टियां, फिर तोड़ दिया दम     |     IAS अभिषेक ने CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में कैसे लगाया पलीता? समझें मामले की पूरी ABCD     |     गुना जिले का सीएम हेल्पलाइन में ऐतिहासिक प्रदर्शन, कलेक्टर के निर्देशन में मिली बड़ी सफलता     |     चार पूर्व सरपंचों के विरूद्ध धारा 92 के तहत कार्रवाई, वारंट जारी     |     सभी जनपद पंचायत सीईओ पेयजल की स्थिति की निगरानी कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा     |