राधा रानी मंदिर में हादसा… रोपवे का ब्रेक हुआ फेल, आपस में टकराईं तीन ट्रॉलियां

उत्तर प्रदेश के मथुरा के बरसाना में मौजूद राधा रानी मंदिर में जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार भी काम कर रही है. बरसाना के राधा रानी मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोप वे का संचालन किया गया था, जिसका उद्देश्य था कि जो श्रद्धालु श्री राधा रानी के मंदिर तक सीढ़ियों से चढ़कर नहीं जा सकते हैं. वह रोप वे के जरिए से आराम से दर्शन कर सकते हैं.

वहीं इस रोप वे को लेकर 7 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बरसाना पहुंचे थे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद भी इस रोप वे से यात्रा की थी. रोप वे की यात्रा करने के बाद वह राधा रानी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन मंगलवार को राधा रानी मंदिर की ओर जाने वाली रोपवे में एक हादसे की जानकारी सामने आई, जिसमें बताया गया कि अचानक रोप वे फेल हो गया और फेल होने की वजह से ट्रॉली नीचे आ गई, जिसके चलते वह खंभे से टकरा गई और वह क्षतिग्रस्त हो गई.

अफार तफरी का माहौल

मंगलवार को जब यह हादसा हुआ तो वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया, जिसमें कुछ श्रद्धालुओं को चोट भी आई थी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ट्रॉली श्रद्धालुओं से भरी हुई थी और राधा रानी के दर्शन के लिए जा रही थी. अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रॉली ऊपर से नीचे की ओर आ गई, जिससे कि रास्ते में खादी और ट्राली भी टकरा गई. ऐसे में टोटल तीन ट्रॉलियों की आपस में टक्कर हुई, जिसमें लगभग 18 श्रद्धालु सवार थे.

ट्रॉलियों के शीशे टूट गए

गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई और सभी श्रद्धालु सही-सलामत हैं. किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है और एक बड़ा हादसा टल गया है, लेकिन जो ट्रॉली गिरी थीं. उनका ज्यादा नुकसान हुआ है. उनके शीशे भी टूट गए हैं, जिन श्रद्धालुओं ने कूदने की कोशिश की उनको भी मामूली चोट आई हैं और अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

वहीं जब इस बारे में रोप वे के मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अचानक पावर कट हो गई, जिसके चलते ट्रॉलियां नीचे आ गईं और प्लेटफार्म से टकरा गईं, लेकिन किसी भी श्रद्धालुओं को चोट नहीं आई है. फिलहाल रोपवे को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है, जब तक परेशानी पूरी ठीक नहीं होगी तब तक रोप वे बंद रहेगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बीवी ने इंस्टाग्राम पर ढूंढी पति के लिए गर्लफ्रेंड, शादी भी हुई फिर किया ऐसा हश्र, क्रिमिनल कपल का मकसद जान पुलिस भी रह गई दंग     |     तिरंगा फहराकर या तिरंगे में लपेटकर… ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया की बहन को याद आए विक्रम बत्रा     |     शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा     |     हैदराबाद के गुलजार हाउस के पास भीषण आग, 17 लोगों की मौत; कई घायल     |     US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |    

preload imagepreload image