मोहल्लों का सारा सीवर गलियों में रोक लो… मनीष सिसोदिया ने बताया BJP सरकार का यमुना सफाई प्लान

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पूर्व डिप्टी सीएम और पटपड़गंज सीट से पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज की सड़कों पर पानी भरा हुआ एक वीडियो रिपोस्ट किया है. इस वीडियो को रिपोस्ट करते हुए मनीष सिसोदिया ने रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधा है.

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वीडियो पोस्ट किया. यह वीडियो पटपड़गंज के वेस्ट विनोद नगर का है, जहां पानी भरा हुआ है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, डबल इंजन की नाव में सवारी. साथ ही उन्होंने सरकार का यमुना सफाई प्लान भी बताया.

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना

मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ये नई सरकार के यमुना सफाई प्लान का हिस्सा है. मोहल्लों का सारा सीवर गलियों में रोक लो, यमुना में सीवर नहीं जाएगा तो नदी अपने आप साफ हो जाएगी. वैसे भी क्षेत्र के नए बीजेपी विधायक जी को सड़कों पर भरे पानी में नाव चलाना बहुत पसंद है, हो सकता है उन्होंने अपनी नाव चलाने के लिए ही यह पानी रुकवाया हो. डबल इंजन की नाव में सवारी.

यह वीडियो आम आदमी पार्टी की पूर्व पार्षद गीता रावत ने पोस्ट की थी. उन्होंने सड़क पर भरे पानी की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, बधाई पटपड़गंज, डबल इंजन सरकार के फायदे अब पटपड़गंज वालों को भी मिलने लगे.बीजेपी का नया नवेला विधायक मस्त है और वेस्ट विनोद नगर की जनता त्रस्त.

पटपड़गंज में AAP को मिली हार

दिल्ली में फरवरी के महीने में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को परंपरागत सीट पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से टिकट दिया था. इस सीट पर पार्टी ने अवध ओझा पर भरोसा जताया था. लेकिन जहां एक तरफ मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पटपड़गंज से बीजेपी के रविंद्र नेगी ने 28072 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी.

मनीष सिसोदिया साल 2013 से 2025 तक इस सीट से विधायक रहे हैं. इसी के चलते एक बार फिर अब विपक्ष की भूमिका निभाते हुए उन्होंने पटपड़गंज के हालातों को लेकर पोस्ट किया है और बीजेपी विधायक पर निशाना साधा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

15 घंटे पहले हुई थी प्लानिंग, हथियार लेकर आए, भाई बन गए एक-दूसरे के खून के प्यासे… केंद्रीय मंत्री के भांजे की हत्या की कहानी     |     हमने पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया, भारत को इजराइल-US वाली लिस्ट में लाए… राज्यसभा में बोले अमित शाह     |     जज के घर से 15 करोड़ मिलने का दावा, इलाहाबाद वापसी पर बार एसोसिएशन ने कहा- हम कूड़ेदान नहीं     |     दिल्ली के अधिकारियों पर भड़के प्रवेश वर्मा, कहा- खाल मोटी हो गई है, अब पसीने निकलेंगे     |     सौरभ भारद्वाज बनाए गए दिल्ली AAP के अध्यक्ष, लेंगे गोपाल राय की जगह     |     ‘छावा’ के औरंगजेब से मिले AIMIM नेता वारिस पठान, बोले- अगर ये रोल किसी मुस्लिम ने निभाया होता तो…     |     राजस्थान में ग्रुप D के 53749 पदों पर निकली भर्तियां, जानें कैसे होगा चयन और कितनी मिलेगी सैलरी     |     जज साहब के सरकारी बंगले में लगी आग, बुझाने पर मिला ‘खजाना’… दिल्ली से इलाहबाद हाई कोर्ट हुआ ट्रांसफर     |     डॉगी ने जिस गाय को काटा, उसी का दूध पी गई महिला… होने लगी उल्टियां, फिर तोड़ दिया दम     |     IAS अभिषेक ने CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में कैसे लगाया पलीता? समझें मामले की पूरी ABCD     |