60 साल के बुजुर्ग ने युवती के साथ की थी दरिंदगी, पंचायत ने सुनाया फैसला- जूते मारो इसे

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक पंचायत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक 60 साल के बुजुर्ग पर एक युवती से रेप के प्रयास में जूते से मारने की सजा सुनाई गई. इस सजा के चलते भरी पंचायत में आरोपी के दो जूते मारे गए. बुजुर्ग को मारने के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल चरथावल थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी 26 वर्षीय एक युवती ने गांव के ही एक 60 साल के बुजुर्ग तीरथ पाल पर रेप के प्रयास का केस दर्ज कराया.युवती ने आरोप लगाया कि 2 दिन पहले 15 मार्च को कश्यप समाज की पीड़ित लड़की गांव के बाहर गोबर डालने गई थी. इसी दौरान जाट समाज के एक 60 वर्षीय तीरथ पाल नाम के बुजुर्ग ने जबरन युवती को पास ही खेत में बनी ट्यूबवेल के कमरे में ले गया, जहां पर उसने युवती के साथ रेप करने की कोशिश की.

5 जूते मारने की सजा सुनाई गई

इसके बाद किसी तरह पीड़ित युवती वहां से बचकर निकली और अपने घर पहुंची. उसने आप बीती अपने परिजनों को बताई, जिस पर पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं इस घटना के बाद गांव में एक पंचायत भी हुई थी, जिसमें आरोपी को 5 जूते मारने की सजा सुनाई गई थी. पीड़ित परिवार का कहना है कि हमारी मांग थी कि पीड़िता के पिता ने पांच जूते आरोपी को मारे, लेकिन आरोपी के चाचा ने दो मामूली जूते मार कर मामले को रफा-दफा कर दिया था.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पंचायत में आरोपी के जूते मारने के दौरान का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जूते मारने की इस वायरल वीडियो के बाद अब आलाधिकारी ने भी मामले पर कार्रवाई की बात कही. पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी बुजुर्ग तीरथ पाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस मामले में पीड़ित युवती ने कहा, “मैं 5:00 बजे घर से निकली थी. गोबर का तसला लेकर मैं वहां मैदान में उपले बना रही थी. अचानक पीछे से एक शख्स आया. मुझे उठाकर ट्यूबवेल के कमरे में लेकर गया. उसकी उम्र 60 साल है. मैं वहां चीखी और चिल्लाई शोर मचा दिया. वहां कोई नहीं था. मेरे पास एक चारा काटने की दरांती थी. वहां से किसी तरह बचकर मैं घर आई और अपने भैया को फोन किया. इस मामले में पंचायत हुई. प्रधान जी ने भी कुछ नहीं किया. उन्होंने मुझे पंचायत में नहीं बुलाया. थाने में मुझसे पूछताछ की गई पुलिस ने कहा कि हम कार्रवाई करेंगे.”

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मऊगंज में एएसआई की हत्या के केस में 150 लोगों पर एफआईआर, अब तक 20 की गिरफ्तारी     |     MP High Court का आदेश, यूपीएससी में ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में नहीं मिलेगी छूट     |     मामूली बात पर हुआ विवाद, बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मार दी गोली     |     सुनंदा शर्मा ने बाबा महाकाल से लिया आशीर्वाद, भस्मआरती में शामिल होकर बोलीं- अनुभव शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता     |     उमंग सिंघार के आरोपों पर गोविंद सिंह का पलटवार- सिंघार ने मेरा टेंडर लिया, हर जगह जाना ही पड़ेगा     |     पेड़ काटते हुए 33 हजार केवी तार के संपर्क में आने से युवक की मौत, घंटों लटका रहा शव, प्रशासन की लापरवाही पर लोगों का फूटा गुस्सा     |     PM मोदी ने की MP के गांव की तारीफ तो गदगद हुए CM मोहन, जताया आभार     |     बुर्का पहनकर घर में घुसे चोर, महज 8 मिनट में एक करोड़ से ज्यादा का कैश और ज्वैलरी उड़ाई     |     बेटों की शादी के बाद अब मैं वानप्रस्थी हो जाऊंगा, पूरा समय किसानों की सेवा में लगाऊंगा: शिवराज     |     बीच सड़क पर आत्माओं को बुलाया! कौन थी लाल साड़ी वाली महिला? जबलपुर में ढूंढ रही पुलिस     |