उत्तर प्रदेश में बसने जा रहा ये नया ‘शहर’, फैला होगा 6000 एकड़ में

देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में एक नई टाउनशिप बसने जा रही है. ये पूरे 6,000 एकड़ में फैली होगी. जिस इलाके में ये बसने वाली है उस एरिया में ऐसी टाउनशिप करीब 40 साल पहले बसाई गई थी और अब सरकार ने करीब 4 दशक के बाद यहां नया शहर बसाने का फैसला किया है. यहां लोगों को रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स दोनों उपलब्ध होंगे.

ये टाउनशिप लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) एरिया में बसने जा रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस 6,000 एकड़ की टाउनशिप का प्लान बना लिया है. इसके लिए जमीन का सर्वे भी शुरू किया जा चुका है.

कहां-कहां की जमीन आएगी शहर के हिस्से में?

एलडीए के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश कुमार का कहना है कि इस योजना के लिए बीकेटी क्षेत्र के 14 गांवों की जमीन चिन्हित कर ली है. इनमें भौली, बौरुमाऊ, धतिंगरा, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर और पल्हरी शामिल हैं. ये टाउनशिप लखनऊ से सीतापुर की तरफ जाने वाले रोड पर विकसित होगी.

उन्होंने कहा कि टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए 5 सीनियर ऑफिसर की एक कमेटी बनाई गई है. सचिव विवेक श्रीवास्तव कमेटी के अध्यक्ष हैं. एलडीए ने 3 मार्च को ही इन गांवों की जमीन अधिग्रहण का आदेश जारी कर दिया था.

40 साल बाद सीतापुर रोड पर नई योजना

एलडीए करीब 40 साल बाद सीतापुर रोड पर एक बार फिर टाउनशिप विकसित करने जा रहा है. इससे पहले, जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना विकसित की गई थी. इस नई योजना से लखनऊ के लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस नए आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट मिल सकेंगे, जिससे शहर का विस्तार तेजी से हो सकेगा.

वैसे भी उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर लखनऊ से सटे जिलों के कुछ एरिया को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने की योजना बनाई है. इस नई बसावट की योजना को इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा माना जा रहा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

MP High Court का आदेश, यूपीएससी में ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में नहीं मिलेगी छूट     |     मामूली बात पर हुआ विवाद, बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मार दी गोली     |     सुनंदा शर्मा ने बाबा महाकाल से लिया आशीर्वाद, भस्मआरती में शामिल होकर बोलीं- अनुभव शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता     |     उमंग सिंघार के आरोपों पर गोविंद सिंह का पलटवार- सिंघार ने मेरा टेंडर लिया, हर जगह जाना ही पड़ेगा     |     पेड़ काटते हुए 33 हजार केवी तार के संपर्क में आने से युवक की मौत, घंटों लटका रहा शव, प्रशासन की लापरवाही पर लोगों का फूटा गुस्सा     |     PM मोदी ने की MP के गांव की तारीफ तो गदगद हुए CM मोहन, जताया आभार     |     बुर्का पहनकर घर में घुसे चोर, महज 8 मिनट में एक करोड़ से ज्यादा का कैश और ज्वैलरी उड़ाई     |     बेटों की शादी के बाद अब मैं वानप्रस्थी हो जाऊंगा, पूरा समय किसानों की सेवा में लगाऊंगा: शिवराज     |     बीच सड़क पर आत्माओं को बुलाया! कौन थी लाल साड़ी वाली महिला? जबलपुर में ढूंढ रही पुलिस     |     एंग्जाइटी और डिप्रेशन में निकलने में मदद करेंगीं ये नेचुरल चीजें, एक बार जरूर करें ट्राई     |