‘वो मेरे मुन्ना को ले जा रहे…’ मासूम भाई को लेकर मंदिर जा रही थी बहन, बोलेरो से आए बदमाश, गोद से छीनकर ले गए बच्चा

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिला मुख्यालय पर स्थित टिल्लर कॉलोनी में एक ढाई साल के मासूम का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. बदमाश बोलेरो गाड़ी में आए और बच्चे को उसकी मौसेरी बहन के हाथ से छीनकर फरार हो गए. कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक घटना आगर की टिल्लर कॉलोनी की है, जहां रविवार सुबह करीब 10 बजे एक ढाई साल के मासूम को किडनैप कर लिया गया.

बच्चा अपनी मौसेरी बहन रोशनी के साथ मंदिर जा रहा था, तभी अचानक बोलेरो में आए 4-5 बदमाशों ने उसे जबरन छीन लिया. इस दौरान बहन रोशनी ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश बच्चे को बडोद रोड की ओर लेकर भाग गए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि बच्चे के पिता पर भी शक जताया जा रहा है.

पिता पर किडनैपिंग का शक

पिता पर बेटे का अपहरण करने का शक इसलिए जा रहा है क्योंकि एक साल पहले भी वह बच्चे को ले गया था. उस वक्त पुलिस ने पश्चिम बंगाल से उसे बरामद किया था और कोर्ट ने मां को बच्चे की कस्टडी सौंपी थी. अब पुलिस इस अपहरण की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस अब पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बच्चे के पिता की साजिश है या फिर किसी अन्य गिरोह का काम है.

गोद में से छीनकर ले गए बदमाश

बदमाश दिनदहाड़े इस तरह से बच्चे को गोद में से छीनकर ले गए और बच्चे की बहन देखती रह गई. उसने शोर मचाया और कहा- वो मेरे मुन्ना को ले जा रहे…’ , लेकिन तब तक आरोपी बच्चे को लेकर बोलेरो से फरार हो गए थे. अब बच्चे की मां उसके लिए बेहद परेशान है और उसे ढूंढ़ने की मांग कर रही है. पुलिस ने जल्द ही बच्चे को ढूंढ़ने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में भी जुट गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मऊगंज में एएसआई की हत्या के केस में 150 लोगों पर एफआईआर, अब तक 20 की गिरफ्तारी     |     MP High Court का आदेश, यूपीएससी में ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में नहीं मिलेगी छूट     |     मामूली बात पर हुआ विवाद, बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मार दी गोली     |     सुनंदा शर्मा ने बाबा महाकाल से लिया आशीर्वाद, भस्मआरती में शामिल होकर बोलीं- अनुभव शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता     |     उमंग सिंघार के आरोपों पर गोविंद सिंह का पलटवार- सिंघार ने मेरा टेंडर लिया, हर जगह जाना ही पड़ेगा     |     पेड़ काटते हुए 33 हजार केवी तार के संपर्क में आने से युवक की मौत, घंटों लटका रहा शव, प्रशासन की लापरवाही पर लोगों का फूटा गुस्सा     |     PM मोदी ने की MP के गांव की तारीफ तो गदगद हुए CM मोहन, जताया आभार     |     बुर्का पहनकर घर में घुसे चोर, महज 8 मिनट में एक करोड़ से ज्यादा का कैश और ज्वैलरी उड़ाई     |     बेटों की शादी के बाद अब मैं वानप्रस्थी हो जाऊंगा, पूरा समय किसानों की सेवा में लगाऊंगा: शिवराज     |     बीच सड़क पर आत्माओं को बुलाया! कौन थी लाल साड़ी वाली महिला? जबलपुर में ढूंढ रही पुलिस     |