खंडवा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का एक अनोखा अंदाज देखकर खंडवा के लोग काफी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। शनिवार को मूंदी में जब सीएम डॉ. मोहन यादव एक कार्यक्रम से होकर लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक टी-स्टॉल पर अपना काफिला रुकवा दिया और लोगों के साथ चाय की चुस्की लेने लगे। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मूंदी में आयोजित संत दादा गुरु की परिक्रमा में पहुंचे थे। इस दौरान रास्ते में एक चाय की दुकान पर सीएम रुक गए और वहां मौजूद आम लोगों के बीच चाय भी पी। इस दौरान सभी लोगों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की है। चाय की चुस्की लेते मुख्यमंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग उनकी इस सादगी और सरलता की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सीएम ने कहा- सत्कार, स्वाद और अपनापन सदैव हृदय में जीवंत रहेगा
सीएम ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “खंडवा की समृद्ध संस्कृति और लोगों की सहजता अद्भुत है। आज खण्डवा में एक रेस्टोरेंट पर चाय का आनंद लिया। खंडवा वासियों का यह सत्कार, स्वाद और अपनापन सदैव हृदय में जीवंत रहेगा।”