MP: ग्वालियर के एक हॉस्पिटल में AC ब्लास्ट से लगी आग, मरीजों को निकाला गया सुरक्षित

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कमला राजा अस्पताल में देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. पुलिस के मुताबिक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं आग लगने के बाद प्रसूति वार्ड समेत पूरे अस्पताल से करीब 150 मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) विनोद सिंह ने कहा कि आग लगते ही मरीजों को बाहर निकाल लिया गया. उन्हें सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भेज दिया गया है. मरीजों की जांच की जा रही है.

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

उन्होंने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है और मरीजों की जांच की जा रही है कि क्या धुएं की वजह से सांस लेने से प्रभावित हुए हैं. ग्वालियर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां बुलाई गईं और आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमें अस्पताल के प्रसूति वार्ड में आग लगने की सूचना मिली थी और हमने तुरंत छह स्टेशनों को सूचित किया. जिसके बाद दो गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और आग पर काबू पाया.

आग लगने से बड़ा हादसा टला

वहीं शहडोल खैरहा पुलिस की सतर्कता से घरों में आग लगने से बड़ा हादसा टल गया. समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल वाहन को बुलाकर स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. झाड़ियों में लगी आग बस्ती तक पहुंचने वाली थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में आ गई.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मऊगंज में बवाल, उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, ASI की मौत     |     गुना में परेड ग्राउंड पर पुलिस की होली, खुली जीप पर सवार होकर पहुंचे SP और कलेक्टर     |     मुख्यमंत्री मोहन का अनोखा अंदाज, टी स्टॉल पर अचानक रुकवाया काफिला, लोगों के साथ ली चाय की चुस्की     |     रायसेन के सुल्तानगंज में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, एक घायल     |     राजस्थान – एमपी सीमा पर जंगल में लगी भीषण आग, किसानों की फसलों को खतरा     |     खंडवा में नदी में डूबे युवक का तीसरे दिन मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     मऊगंज में बंधक बनाकर पुलिस टीम पर हमला, ASI सहित युवक की मौत, कई अधिकारी घायल     |     MP: ग्वालियर के एक हॉस्पिटल में AC ब्लास्ट से लगी आग, मरीजों को निकाला गया सुरक्षित     |     60 पेशेंट, एक धमाका और धू-धूकर उठता धुआं… कमला राज अस्पताल में आधी रात को आग से कैसे बचाए गए मरीज?     |     स्पेस में जाने से पहले कौन से वर्कआउट करने होते हैं? इनके बारे में कितना जानते हैं आप     |