60 पेशेंट, एक धमाका और धू-धूकर उठता धुआं… कमला राज अस्पताल में आधी रात को आग से कैसे बचाए गए मरीज?

मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल ग्रुप के कमला राजा अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि आग लेबर रूम के आईसीयू में लगे एयर कंडीशनर में हुए ब्लास्ट की वजह से भड़की. घटना के दौरान 16 मरीज आईसीयू में मौजूद थे, जिन्हें कमला राजा अस्पताल के स्टाफ की सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

इसके अलावा आसपास के वार्ड में लगभग 50-60 मरीज भर्ती थे. मरीजों में महिलाओं के अलावा नवजात शिशु भी शामिल थे. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान, अस्पताल अधीक्षक, पुलिस के आला अधिकारियों समेत नगर निगम का दमकल अमला भी मौके पर पहुंच गया. इससे पहले अस्पताल में धुआं भरने से मरीजों को परेशानी होने लगी थी. अस्पताल स्टाफ ने खिड़कियों के वेंटिलेशन तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला.

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया

हालांकि वेंटिलेशन तोड़ने की मुख्य वजह धुएं को निकालना बताया जा रहा है. घटना देर रात लगभग एक से डेढ़ बजे के बीच हुई. सभी मरीजों को एंबुलेंस की मदद से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. इस घटना के बाद कई अटेंडर अपने मरीजों को प्राइवेट अस्पताल ले गए. कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान के मुताबिक प्रशिक्षित स्टाफ के चलते सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सभी मरीजों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती तौर पर आग लगने की वजह एयर कंडीशनर में हुआ ब्लास्ट ही बताया जा रहा है.

खिड़की तोड़कर मरीजों को निकाला

इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं अस्पताल के स्ट्रेचर बॉय नीरज के मुताबिक आग तेजी से बढ़ रही थी, जिसके चलते राहत और बचाव कार्यों में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. आईसीयू की खिड़कियों को तोड़कर मरीजों को निकाला गया है. खिड़कियां तोड़ने से धुआं भरने से पैदा हुई, घुटन को कम किया जा सका. आग एयर कंडीशनर में ब्लास्ट के चलते भड़की थी. इधर मरीजों का कहना है कि अचानक हुए घटनाक्रम से अफरा तफरी मच गई. अटेंडर अपने अपने मरीजों को लेकर अस्पताल से बाहर निकल आए. घटना रात को एक डेढ़ बजे के बीच की है. इस दौरान कई मरीज सो रहे थे. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मऊगंज में बवाल, उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, ASI की मौत     |     गुना में परेड ग्राउंड पर पुलिस की होली, खुली जीप पर सवार होकर पहुंचे SP और कलेक्टर     |     मुख्यमंत्री मोहन का अनोखा अंदाज, टी स्टॉल पर अचानक रुकवाया काफिला, लोगों के साथ ली चाय की चुस्की     |     रायसेन के सुल्तानगंज में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, एक घायल     |     राजस्थान – एमपी सीमा पर जंगल में लगी भीषण आग, किसानों की फसलों को खतरा     |     खंडवा में नदी में डूबे युवक का तीसरे दिन मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     मऊगंज में बंधक बनाकर पुलिस टीम पर हमला, ASI सहित युवक की मौत, कई अधिकारी घायल     |     MP: ग्वालियर के एक हॉस्पिटल में AC ब्लास्ट से लगी आग, मरीजों को निकाला गया सुरक्षित     |     60 पेशेंट, एक धमाका और धू-धूकर उठता धुआं… कमला राज अस्पताल में आधी रात को आग से कैसे बचाए गए मरीज?     |     स्पेस में जाने से पहले कौन से वर्कआउट करने होते हैं? इनके बारे में कितना जानते हैं आप     |