आधी रात को बेडरूम में घुसे ससुर और देवर… किया ऐसा काम, पति ने उल्टा पत्नी को ही निकाल दिया घर से बाहर

पति-पत्नी का रिश्ता एक भरोसे पर टिका होता है. एक नई नवेली दुल्हन अपना मायका छोड़कर जब ससुराल आती है तो उसका सबसे बड़ा सहारा पति ही होता है. लेकिन क्या हो जब पति ही आपके साथ गैरों जैसा व्यवहार करे. जब आपको उसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो, उस वक्त वो अपना दामन छुड़ा ले? ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अजमेर से सामने आया है. आरोप है कि यहां शादी के 15 साल बाद एक विवाहिता से ससुर और देवर ने दरिंदगी की. लेकिन पति ने इसमें पत्नी का साथ न देकर उल्टा उसे ही घर से निकाल दिया.

इसके बाद बेसुध हालत में मिली महिला को पुलिस ले गई. परिजनों को बुलाने के बाद महिला पहले उनके साथ मायके चली गई. फिर बाद में रामगंज थाने में ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देवर और ससुर ने की दरिंदगी

महिला का आरोप है कि उसके ससुर और देवर ने उसके साथ बलात्कार किया है. महिला का कहना है कि उसे धोखे से कोई नशीली चीज पिला दी गई थी. इसके बाद उसे चक्कर आने लगा. वो सोने के लिए बेडरूम में चली गई. पति भी तब घर पर नहीं था. आधी रात को उसका रेप हुआ. जब महिला को होश आया तब तक उसकी इज्जत लूट चुकी थी. बदन पर कपड़े भी नहीं थे. यह देख महिला शर्म से पानी-पानी हो गई. महिला ने फिर अगले दिन अपने पति के लौटने पर उसे इस घटना के बारे में बताया लेकिन उसने कोई एक्शन नहीं लिया. उल्टा उसने महिला को घर से निकाल दिया. अकेली जयपुर जाने के क्रम में उसे चक्कर आ गया, जहां से पुलिस उसे थाने ले आई.

पंद्रह साल पहले हुई थी शादी

महिला ने बताया कि उसकी शादी पंद्रह साल पहले हुई थी. उसने अपने ससुर की पिता सामान सेवा की थी. अपने देवर को बेटे की तरह समझती थी. ससुर भी उसे बेटी कहकर पुकारते थे. लेकिन उसने कभी सोचा नहीं था कि पंद्रह साल बाद उसे ये दिन देखने को मिलेंगे. फिलाहल महिला अपने मायके में रह रही है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मऊगंज में बवाल, उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, ASI की मौत     |     गुना में परेड ग्राउंड पर पुलिस की होली, खुली जीप पर सवार होकर पहुंचे SP और कलेक्टर     |     मुख्यमंत्री मोहन का अनोखा अंदाज, टी स्टॉल पर अचानक रुकवाया काफिला, लोगों के साथ ली चाय की चुस्की     |     रायसेन के सुल्तानगंज में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, एक घायल     |     राजस्थान – एमपी सीमा पर जंगल में लगी भीषण आग, किसानों की फसलों को खतरा     |     खंडवा में नदी में डूबे युवक का तीसरे दिन मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     मऊगंज में बंधक बनाकर पुलिस टीम पर हमला, ASI सहित युवक की मौत, कई अधिकारी घायल     |     MP: ग्वालियर के एक हॉस्पिटल में AC ब्लास्ट से लगी आग, मरीजों को निकाला गया सुरक्षित     |     60 पेशेंट, एक धमाका और धू-धूकर उठता धुआं… कमला राज अस्पताल में आधी रात को आग से कैसे बचाए गए मरीज?     |     स्पेस में जाने से पहले कौन से वर्कआउट करने होते हैं? इनके बारे में कितना जानते हैं आप     |