BJP के पूर्व मंत्री ने पुलिस को दी धमकी, उंगली दिखाते हुए कहा- देख लूंगा, खामोश खड़े रहे इंस्पेक्टर

मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर फिर से पुलिस से उलझ गए. उन्होंने पुलिस अफसर को उंगली दिखाते हुए उन्हें देख लेने की धमकी दी. घटना होली वाले दिन यानी शुक्रवार की है. पूर्व मंत्री ने पुलिस पर होली खेलने वाले युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस ने होली खेल रहे युवकों को बेवजह पीट दिया. जबकि इस मामले में पुलिस ने इससे इनकार किया है. पुलिस अफसर के मुताबिक, वह बीच सड़क पर होली खेल रहे युवकों को समझाने पहुंचे थे.

पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर का इससे पहले भी पुलिस से विवादों का नाता रहा है. साल 2024 में अंचल सोनकर ने पुलिस अधिकारी को थाने में घुस कर मारने की धमकी दी थी. वह जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र से पाच बार विधायक रह चुके हैं. अंचल सोनकर, उमा भारती सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रह चुके हैं.

थाना प्रभारी को दिखाई उंगली

ताजा मामला जिले के बेलबाग थाना क्षेत्र के भरतीपुर इलाके का है. पूर्व मंत्री का पुलिस को धमकाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के तेवरों को देखकर बेलबाग थाने के प्रभारी प्रवीण कुमरे खामोश खड़े रहे. इस बीच अंचल सोनकर थाना प्रभारी को उंगली दिखाते नजर आए. इस दौरान वह गुस्से में नजर आए. इससे पहले भी वह अपने इन्ही तेवरों की वजह से चर्चा में रहे हैं

पहले भी दे चुके हैं पुलिस को धमकी

इससे पहले अगस्त 2024 में भी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने पुलिस पर आरोप लगते हुए दलाल बताया था. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस को सुधरने को कहा, चेतावनी लहजे में उन्होंने पुलिस से कहा था कि सुधरे तो थाने में घुसकर पुलिस को मारेंगे. एक युवक की हत्या के मामले में उन्होंने पुलिस से कहा था कि ‘इस पूरे इलाके में पुलिस के संरक्षण में जुआ सट्टा और अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. यदि आरोपियों को चाकू मारने के तुरंत बाद पकड़ लिया जाता तो एक बेगुनह की जान नहीं जाती.’

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शांति और सौहार्द के साथ मक्सी में संपन्न हुआ होली पर्व, सादगी से अदा हुई जुमे की नमाज पुलिस रही मुस्तेद     |     कोल्पिंग स्कूल सर्वश्रेष्ठ परिणाम की ओर अग्रसर, स्कूल की छात्रा का नोसेना     |     3 दिन में बच सके तो बच, मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया     |     टीकमगढ़ में ऑयल मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान     |     अपनी ही पार्टी नेताओं से परेशान दिखे दिग्विजय सिंह, दे डाली नसीहत     |     छतरपुर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, होली के लिए बागेश्वर धाम जा रहा था परिवार     |     दोस्त के नाम छोड़ा एक लेटर… फिर लगा लिया मौत को गले, B.Tech के छात्र के सुसाइड केस से मची सनसनी     |     वो ईसाई लड़की, जिसके प्यार में दीवाना हो गया था औरंगजेब… क्यों अधूरी रह गई थे ये लव स्टोरी?     |     34000 सैलरी, हर महीने 4.44 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर… 7 करोड़ का गबन करने वाला क्लर्क 16 दिन से गायब, अब मिला सुसाइड नोट     |     महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग… धधकते अंगारों से गुजरे गांव के 1000 लोग, होली पर 150 सालों से निभाई जा रही अनोखी परंपरा     |