शाजापुर
दिनांक 11.03.2025 को फरियादिया द्वारा आवेदन आरोपी आदर्श पिता लक्ष्मीनारायण सोनी निवासी मीरकला बाजार शाजापुर के विरूद्व जबरजस्ती दुष्कर्म करने संबंध में प्रस्तुत किया जिसपर से पुलिस थाना कोतवाली शाजापुर पर अप.क्र. 145/2025 धारा 69,351 (3) बी. एन. एस के अन्तर्गत कायम कर विवेचना मे लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शाजापुर श्री यशपालसिंह राजपूत के निर्देशन मे दुष्कर्म के आरोपी की तलाश हेतु त्वरित टीम गठित की गई। श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग शाजापुर श्री जी. एस. चौहान के मार्गदर्शन मे कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली शाजापुर श्री संतोष वाघेला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये दुष्कर्म के आरोपी आदर्श सोनी पिता लक्ष्मीनारायण सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी मीरकला बाजार शाजापुर को दिनांक 11.03.2025 को सराफा बाजार शाजापुर से गिरफतार किया जाकर आज दिनांक 12.03.2025 को माननीय न्यायालय शाजापुर के समक्ष पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल दाखिल किया गया।
थाना कोतवाली के अप.क्र. 145/2025 धारा 69,351 (3) बी.एन.एस में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफतार करने में थाना प्रभारी कोतवाली श्री संतोष वाघेला, उनि. जया सुनेरी, आर. 304 दिनेश प्रजापति, आर. 392 धर्मेन्द्र चौहान का सराहनीय योगदान रहा ।