इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में खड़े गणपति मंदिर के पास एक बुलेट में बुधवार को अचानक आग लग गई, वाहन चालक ने बुलेट को रोड़ किनारे खड़ा कर अपनी जान बचाई है। यहां पर बुलेट मोटरसाइकिल में आग लग गई थी बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी है। दमकल को तत्काल सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।
बताया जा रहा है की बुलेट मोटरसाइकिल में बैटरी के पास से अचानक धुआं निकल रहा था, इसके बाद देखते ही देखते बुलेट में आग लग गई। इस दौरान लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।