7 फेरे लिए, सुहागरात मनाई, 8 दिन तक संस्कारी बहू बनकर भी रही… फिर जब सैंया गए घर से बाहर, दुल्हनिया कर गई ये कांड
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दूल्हे ने बड़े ही अरमानों से शादी दी. दुल्हनिया संग अपने सुहावने जीवन के सपने जो उसने देखे तो उनपर शादी के महज 8 दिन बाद ही फानी फिर गया. दुल्हन शादी के 8 दिन बाद कैश, गहने और कीमती सामान लेकर फुर्र हो गई. 8 दिन तक तो दुल्हन ने दूल्हे और उसने परिवार को एहसास तक न होने दिया कि वो आगे क्या करने वाली है
मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रॉय कॉलोनी का है. यहां रहने वाले युवक शिवम कुमार के परिजन उसकी शादी के लिए कई दिनों से लड़की तलाश कर रहे थे. इसी बीच शमशाबाद आगरा निवासी उसकी बहन के ससुर ने भोपाल में एक लड़की को तलाश कर रिश्ते की बात चलाई. बातचीत के बाद मामला जम गया और बात शादी तक आ पहुंची, लड़का भी लड़की को देखकर राजी हो गया. भोपाल में दोनों के परिवारों के बीच शादी का मुहूर्त निकाला गया और धूमधाम से शादी की गई.
इसके बाद दूल्हा और दुल्हन ग्वालियर आ गए. कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला और दोनों आठ दिन तक एक-दूसरे के साथ भी रहे, परंतु आठवें दिन दुल्हन दहेज में मिला पूरा सामान लेकर ससुराल से फरार हो गई.
ऐसे हुआ दूल्हे को दुल्हन पर शक
दुल्हन के घर से गायब होते ही दूल्हे ने सबसे पहले उसे फोन लगाया, लेकिन उसका मोबाइल बंद आया. इसके बाद उसने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन उसमें भी उसको सफलता हासिल नहीं हुई. दरअसल, जब वह फैक्ट्री से लौटा तो देखा कि घर में उसकी पत्नी नहीं है. ऐसे में उसने सबसे पहले अपनी पत्नी पूजा को कॉल किया तो उसका मोबाइल बंद आया इसके बाद उसने अपनी बहन को कॉल कर जानकारी दी और इंतजार करता रहा. जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो युवक को दुल्हन के गायब होने पर शक हुआ.
दूल्हे ने मामला दर्ज नहीं करवाया
इसके बाद युवक सबसे पहले महिला के आधार कार्ड की सच्चाई जानने पहुंचा, जहां पता चला कि आधार कार्ड तो फर्जी है. इस बात का पता चलते ही युवक फौरन घर पहुंचा और घर में रखी ज्वेलरी और कैश चेक किया. इसके बाद तो युवक के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, क्योंकि वह महिला लॉकर में रखे जेवर और कैश लेकर फरार हो चुकी थी. फिलहाल दुल्हन के फरार होने की शिकायत युवक के द्वारा ग्वालियर थाने में दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस का कहना है कि यदि युवक थाने में शिकायत करने आता है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी.