‘जय शाह का PA हूं’, ICC का नकली ID दिखाकर होटल में 5 दिन से काट रहा था मौज, पुलिस ने पकड़ा तो…

उत्तराखंड के हरिद्वार से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. वह पिछले 5 दिनों से एक होटल में आईसीसी के चेयरमैन और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का पीए बनकर रह था. उसने कई लोगों से संपर्क कर उन्हें काम दिलाने के नाम पर पैसे मांगे. शक होने पर मामला पुलिस तक पहुंचा. जांच में वह फर्जी पाया गया. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से फर्जी आईकार्ड बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है.

आरोपी युवक पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है. उसकी पहचान अमरिंदर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस को आरोपी के पास से एक फोटो भी बरामद हुआ है, जिसमें वह जय शाह के साथ है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने जिले के कई अधिकारियों को फोन कर उनपर रौब जमाया था. पुलिस को जब इस बारे में जानकारी हुई तो एक टीम बनाकर होटल में छापा मारा और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. वह जिस होटल में ठहरा था उसने उसके मालिक को ठगने का प्रयास किया था.

5 दिन से ठहरा था होटल में

हरिद्वार पुलिस ने आरोपी अमरिंदर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिछले 5 दिनों से नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल उदयमान आर्किड में रह रहा था. वह रौब जमाकर वहां ठहरा हुआ था. वह अपने आप को आईसीसी के चेयरमैन जय शाह का पीए बता रहा था. उसने अपना आईकार्ड भी दिखाया था, जिसपर उसका और जय शाह फोटो लगा हुआ था.होटल मालिक को संदेह होने पर पुलिस से शिकायत की गई.

बरामद हुआ ICC का फर्जी आईडी कार्ड

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि होटल में फर्जी रूप से ठहरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पुलिस ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. 35 वर्षीय आरोपी अमरिंदर सिंह पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक आईसीसी का आईडी कार्ड और जय शाह के साथ आरोपी की फोटो भी बरामद हुई है. एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि उससे पूछताछ की गई है. पता किया जा रहा है कि वह किस मकसद से यहां आया हुआ था और किन-किन के संपर्क में था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बिजली,गुल होने,बंद होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912, उपाय ऐप, व्हाट्सऐप चेटबोट अथवा वेब साइट पर दर्ज कराएं शिकायतें     |     MP में कैसे होंगे ट्रांसफर? किस ट्रांसफर के लिए कौन अधिकृत? ट्रांसफर कैंसिल कैसे होंगे? जानिये सबकुछ…     |     कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान     |     डिंडौरी में प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर बड़ी बहू ने की चोरी, 17 लाख रुपए के जेवर बरामद     |     महिला सब इंस्पेक्टर भी हुई लव जिहाद की शिकार, अमन नाम बताकर इश्तिहाक ने फंसाया     |     इंदौर में जंजीरवाला से 56 दुकान की ओर जाने वाली सड़क पर गाड़ी खड़ी की, तो देना होगा पार्किंग चार्ज     |     छतरपुर के बड़ामलहरा में दो कारों की टककर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल     |     उज्जैन में बड़ी लूट… रेलवे टिकट रूम में घुसा बदमाश, कर्ल्क की आंखों में मिर्ची डालकर लूट लिए 35 हजार रुपये     |     जान बचाने वाली एंबुलेंस ने ही ले ली जान, टक्कर के बाद घायल को रास्ते में फेंक गया ड्राइवर     |     मध्य प्रदेश में लव जिहाद रोकने का कानून तो बनाया पर पुलिसिंग फेल     |