कश्मीर घाटी के बारामुल्ला में स्थित पर्यटक स्थल गुलमर्ग में आयोजित एक फैशन शो की तस्वीरें वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जिसको देख कर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अधिकारियों से 24 घंटे के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. विवाद के बाद इस फैशन शो के आयोजकों ने माफी भी मांगी है.
आयोजकों “शिवान एंड नरेश” ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “रमजान के पवित्र महीने के दौरान गुलमर्ग में हमारी हालिया प्रस्तुति से हुई किसी भी ठेस के लिए हमें गहरा खेद है. हमारा एकमात्र मकसद बिना किसी को या किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाए स्की और एप्रेज़-स्की लाइफस्टाइल का जश्न मनाना था.
उन्होंने आगे कहा, हम दिल से सभी सभी संस्कृतियों और परंपराओं का सम्मान करते हैं और हम उठाई गई चिंताओं को स्वीकार करते हैं. हम अनजाने में हुई किसी भी असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं.
फैशन शो पर छिड़ा विवाद
यह मामला तब सामने आया जब अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने इस शो के आयोजन वो भी रमजान के बीच होने पर सवाल खड़ा किया. इसी के बाद श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा रुहुल्लाह ने भी इस पर सवाल खड़ा किया, तुरंत जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए इस मामले में एक जांच के आदेश जारी किए.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने नॉर्थ कश्मीर के विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट में आयोजित इस फैशन शो पर आश्चर्य और चिंता व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया. मुख्यमंत्री ने लोगों के आक्रोश को स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया है और 24 घंटे के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
सीएम उमर अब्दुल्लाह ने उनके कार्यालय के संचालित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के हैंडल एक्स से लिखा, “आश्चर्य और गुस्सा पूरी तरह से समझ में आता है. मैंने जो तस्वीरें देखी हैं, वे स्थानीय संवेदनशीलता के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा दिखाती हैं और वह भी इस पवित्र महीने (रमजान) के दौरान. मेरा कार्यालय स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मैंने अगले 24 घंटों के अंदर एक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई, जैसा उचित होगा वो की जाएगी.
गुलमर्ग में आयोजित किया गया फैशन शो
आयोजित फैशन शो स्की एंड एप्रेस स्की 2025 उत्सव का हिस्सा था, जिसे 7 मार्च को प्रमुख डिजाइनर लेबल “शिवन एंड नरेश” ने अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया था. अपने लक्जरी हॉलिडे वियर और रिसॉर्ट कलेक्शन के लिए मशहूर इस ब्रांड ने गुलमर्ग के बर्फ से ढके इलाके में अपने कला से प्रिंटों वाले स्की-वियर डिज़ाइन प्रदर्शित किया.
फैशन शो के खिलाफ हुए लोग
हालांकि, रमजान के पवित्र महीने के दौरान इस कार्यक्रम में मॉडल्स के खुले कपड़ों में प्रदर्शन से भारी आक्रोश फैल गया, कई लोगों ने इसे धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं का अनादर बताया. उदारवादी अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने अपना गुस्सा और निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
“अपमानजनक! रमजान के पवित्र महीने में गुलमर्ग में एक अश्लील फैशन शो का आयोजन किया जाता है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गई हैं, जिससे लोगों में गुस्सा फैल गया है. सूफी, संत संस्कृति और अपने लोगों के गहरे धार्मिक दृष्टिकोण के लिए जानी जाने वाली घाटी में इसे कैसे सहन किया जा सकता है? इसमें शामिल लोगों को तुरंत जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर इस तरह की अश्लीलता कश्मीर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी”.
श्रीनगर से सांसद और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता आगा रूहुल्लाह ने एक्स पर लिखा, गुलमर्ग की तस्वीरें चौंकाने वाली हैं, पर्यटन के नाम पर सांस्कृतिक आक्रमण इसी तरह दिखता है. वो कश्मीरी भावनाओं के प्रति घोर उपेक्षा दिखाते हैं. इसमें शामिल पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ आयोजक शिवन और नरेश पर भी तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए.
“यह सबसे अच्छा समय नहीं था”
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद लोन ने एक्स पर लिखा,”गुलमर्ग में फैशन शो रमजान के पवित्र महीने के बीच में एक बेहद निंदा जनक घटना थी. मैं खुद को उदार व्यक्ति मानता हूं और सम्मानित और पारस्परिक रूप से सम्मानजनक सह-अस्तित्व में विश्वास करता हूं, लेकिन इस तरह के आयोजन की मेजबानी करने का यह सबसे अच्छा समय नहीं था. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में एक फैशन शो हुआ. गुलमर्ग पर्यटन के दृष्टिकोण से कश्मीर का ताज माना जाता है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए गुलमर्ग एक मशहूर स्कीइंग डेस्टिनेशन से भी पसंद किया जाता है.