राहुल गांधी से एक मुलाकात ने बदल दी सुल्तानपुर के रामचेत की किस्मत, अब खोलने जा रहे अपना ब्रांड… ये रखा नाम

उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के मोची रामचेत अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हुई एक मुलाकात ने उनकी जिंदगी को बदलकर रख दिया है. या फिर यूं कहें कि उनकी किस्मत खुल गई है. उन्हें लगातार लोगों से प्रोत्साहन मिल रहा है. इस बीच वो अब एक नए ब्रांड की शुरुआत करने की तैयारी में हैं. वो ‘रामचेत मोची’ नाम का ब्रांड लॉन्च करने जा रहे हैं.

रामचेत मानते हैं कि उनकी इस कामयाबी के रास्ते पर चलने में राहुल गांधी की अहम भूमिका रही है. दरअसल, राहुल गांधी उनकी दुकान पर पहुंचे थे. उनसे जूते भी लिए थे. पिछले महीने राहुल गांधी ने उन्हें दिल्ली में 10 जनपथ बुलाकर मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी से भी मिलवाया था. इस दौरान रामचेत ने अपने हाथ से बनाए जूते वहां दिखाए थे.

मोची से बिजनेसमैन बनें रामचेत

यही नहीं, राहुल गांधी ने उन्हें जूते बनाने में मददगार एक मशीन भी तोहफे में दी थी. हाल ही में राहुल गांधी रामचेत को लेकर मुंबई गए थे, जहां उन्होंने रामचेत की मुलाकात चमार स्टूडियो नाम के डिजाइन ब्रांड चलाने वाले सुधीर राजभर से करवाई थी. इस मुलाकात ने 60 साल के रामचेत के हौसले को बढ़ा दिया था. अब वो खुद को एक मोची के तौर पर न देखकर एक बिजनेसमैन के तौर पर देखने लगे हैं.

अपने बेटे को भी कर रहे ट्रेन

रामचेत बिजनेसमैन राजभर के आइडिया से पूर्ण रूप से प्रभावित दिखे, जिनका कारोबार पूरी दुनिया में फैला है. रामचेत ने कहा, ‘मैंने राजभर के यहां नए-नए डिजाइन देखे. उसमें मशीन से बने बैग और सैंडल भी मौजूद थे. राहुल गांधी और सुधीर राजभर ने मेरे काम की सराहना की. साथ ही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.’ रामचेत अब अपने बेटे को अपने काम में सहयोग के लिए काम सिखा रहे हैं, ताकि वो ब्रांड बनाने और उसे बेहतर तरीके से चलाने नें मदद कर सके.

अब हर महीने कमा रहे हजारों

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद से ही उनका बिजनेस बढ़ रहा है. इसके लिए उन्होंने किराए पर एक दुकान भी ली है. इसी दुकान में उन्होंने मशीन लगाई है. अब वो यहां दो-तीन कारीगरों के साथ काम करते हैं. साथ में उनका बेटा भी यहां पर ट्रेनिंग करता है. पहले वो सिर्फ 100-150 रुपए कमाते थे. अब हर महीने उनकी कमाई हजारों में पहुंच रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |