डकैती, हत्या… 36 केस, 1 लाख का इनाम; मथुरा में कुख्यात अपराधी असद का एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. रविवार सुबह बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान हाईवे थाना क्षेत्र में उसकी और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बदमाश की गोली पर जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और तभी उसको गोली लग गई. आनन-फानन में घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में डीआईजी शैलेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने एक लाख इनामी बदमाश असद को एनकाउंटर में ढेर किया. असद के खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा लूट, डकैती और हत्या जैसी संगीन मामले दर्ज थे और वह हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर इलाके का रहने वाला था. असद कुख्यात छैमार गैंग का सरगना था, जिसने इलाके में काफी दहशत मचा रखी थी. बदमाश वांछित अपराधी था और पुलिस उसकी पिछले कई महीनों से तलाश कर रही थी.

2003 में की थी पहली हत्या और लूट

इसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश असद के आपराधिक इतिहास की शुरुआत साल 2003 में जम्मू कश्मीर के कठुआ से हुई थी, जहां उसने डकैती और लूट जैसी घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद उसने फिर उत्तर प्रदेश के शामली में साल 2012 हत्या के साथ डकैती की थी. ऐसे उसके खिलाफ 3 दर्जन से ज्यादा मामले थे.

बदमाश असद एनकाउंटर में ढेर

पुलिस ने लगातार उसके धरपकड़ की कोशिश कर रही थी. हालांकि, हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो जा रहा था.पुलिस की कई टीमें बदमाश असद को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने असद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. पुलिस बदमाश असद के गिरोह के बाकी लोगों की धरपकड़ की कोशिश में लगी हुई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देर रात राजधानी के इस बार में पुलिस की छापेमारी, पार्टी में युवक-युवतियां कर रहे थे ये काम, मचा हड़कंप     |     कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति, ये नेता होंगे शामिल     |     इंदौर सराफा बाजार: सोने-चांदी में आंशिक गिरावट, वैवाहिक ग्राहकी थमी     |     MP में पैथोलॉजिस्ट की कमी, अब एमबीबीएस डॉक्टरों को कुछ टेस्ट के अधिकार देने की तैयारी     |     बंद मकान में 20 दिनों से लापता युवक का मिला सर कटा शव, फैली सनसनी     |     समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बन रहे हैं सामूहिक विवाह : मुख्यमंत्री मोहन यादव     |     मुरैना में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद, हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली     |     छिंदवाड़ा में मामूली बात पर चला चाकू ,एक युवक की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर     |     पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर युवक ने किया सुसाइड… सदमे में आए दादा, पोते की चिता पर लगा दी छलांग, 3 मौतों की दर्दनाक कहानियां     |     इंदौर: ‘मैं केवल एक अभिशाप हूं’, इंस्टा पर भावुक पोस्ट कर छात्र ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग; मौत     |