होली पर बदलेगा दिल्ली का मौसम, इस राज्य में 39 डिग्री पर पहुंचा पारा; पहाड़ों का क्या है हाल?

दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत का मौसम एक बार फिर तेजी से करवट ले रहा है. अभी कुछ दिनों पहले तक दिल्ली-NCR में तेज ठंडी हवाएं चल रही थीं. अब हवाओं की रफ्तार कम हो गई है, जिसके चलते मौसम गर्म होने लगा है. दिल्ली में शनिवार के मुताबिक रविवार को तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस वृद्धि दर्ज की जाएगी, जहां शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. अब यहीं तापमान रविवार को बढ़कर 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसी के साथ न्यूनतम तापमान भी 13 डिग्री से बढ़कर 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, राजस्थान, तमिलनाडु के पश्चिमी तट, पुडुचेरी और कराईकल के कई स्थानों पर, पूर्वी उत्तराखंड, सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. मध्य भारत, पूर्वी भारत, उत्तर-पश्चिम भारत, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तरी गुजरात राज्य के शेष हिस्सों में कई स्थानों पर तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है.

कुरनूल में दर्ज किया सबसे ज्यादा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा और केरल में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मध्य प्रदेश, गोवा, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, दक्षिणी उत्तर प्रदेश और दक्षिणी बिहार में कई स्थानों पर तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. वहीं, रविवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, शेष पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है. बीते 24 घंटों में देश में सबसे ज्यादा तापमान आंध्र प्रदेश के कुरनूल में सबसे अधिक 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में होली पर बारिश

9 से 14 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 12 से 14 मार्च के दौरान पंजाब में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 13 और 14 मार्च को बारिश का अनुमान है. 10 मार्च को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ गरज और बर्फबारी की संभावना है.

11 और 12 मार्च को चलेगी हवाएं

10 और 11 मार्च को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तेज बारिश हो सकती है. 11 और 12 मार्च को दिल्ली सहित भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में तेज सतही हवाएं (20-30 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |