मथुरा: दुल्हनों के चेहरे पर कीचड़ पोतकर दबंगों ने तुड़वा दी थी शादी…अब फिर बजी शहनाई; पुलिस सिक्योरिटी में हुआ दलित बेटियों का विवाह

उत्तर प्रदेश के मथुरा में लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार की देर रात दो दलित बेटियों के घर बारात लौटी. इससे पहले दोनों बेटियों की शादी 21 फरवरी को तय हुई थी, लेकिन गांव के ही दबंगों की बदमाशी और मारपीट के बाद बराता बिना दुल्हन लिया ही लौट गई थी. इस घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार बहुत डरा और सहमा हुआ था. उन्होंने इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही यह मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

मथुरा के रिफाइनरी थाने के तहत आने वाले करनावल गांव की दो दलित लड़कियों की शादी 21 फरवरी को टूट गई थी. गांव के कुछ दबंगों ने दोनों दुल्हन और बारातियों के साथ मारपीट की थी. इस दौरान दबंगों ने दुल्हनों के चेहरों पर मिट्टी भी पोत दी थी. एक लंब इंतजार के बाद दोनों बेटियां की शादी शुक्रवार की देर रात संपन्न हुई. शादी टूट जाने के बाद से ही परिवार और दुल्हनों के चेहरे में मायूसी छा गई थी, लेकिन बैंड बाजों और मेहमान के आगमन से यह मायूसी शुक्रवार को छूमंतर हो गई.

कांग्रेस सांसद ने किया 1 लाख का कन्यादान

दलित बेटियों की शादी शादी समारोह में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पूनिया भी शामिल हुए. उन्होंने बतौर कन्यादान बेटियों को एक लाख रुपये दिए. वहीं राज्यमंत्री ने बेटियों को आशीर्वाद भी दिया. इसके अलावा आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव आलोक यादव भी समारोह में शामिल पहुंचे थे, जिन्होंने 21 हजार का कन्यादान किया. करनावल की दलित बेटियों की बारात 21 फरवरी लौट गई थी.

परिवार ने राज्य मंत्री से की दमादों के लिए नौकरी की मांग

गांव के ही दबंगों ने बारात के साथ-साथ दुल्हनों से भी मारपीट की थी. इस वजह से बिना दुल्हनों के ही बारात से वापस लौट गई थी और उनकी शादी टूट गई थी, जो अब शुक्रवार को संपन्न हुई है. सदर बाजार थाना क्षेत्र के माधोपुर से दो सगे भाई बरात लेकर आए थे. शादी समारोह के दौरान राज्य मंत्री असीम अरुण ने पंडाल में रखी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही पीड़ित परिवार से उनका हाल जाना. इस दौरान परिवार ने राज्य मंत्री से हथियारों के दो लाइसेंस और दोनों दमादों के लिए नौकरी की मांग की है.

शादी में सुरक्षा के लिए पहुंची तीन थानों की पुलिस

इस पर राज्य मंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया कहा कि मांगों को पूरा किया जाएगा. रिफाइनरी थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया है कि करनावल गांव में शादी के दौरान तीन थानों का फोर्स तैनात की गई थी. उन्होंने बताया कि इसमें फरह, रिफाइनरी और हाईवे थाने के पुलिसकर्मी शामिल हैं. गांव में तीनों थाने के पचास से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. वहीं, देर रात शादी में डीएम और डीआईजी भी पहुंचे थे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |