महाराष्ट्र के नागपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शहर में तीन चोर एक एटीएम मशीन चुराकर ले गए. घटना नागपुर जिले के उपरखेड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत भानेगांव में घटी. चोरी की यह चौंकाने वाली घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. हालाँकि, इससे काफी दहशत फैल गई है. पुलिस ने बताया कि भानेगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक एटीएम मशीन चोरी होने की घटना हुई.
घटना सीसीटीवी में सुबह 2:45 बजे कैद हो गई. पुलिस ने बताया कि नीलेश राऊत का घर पारशिवनी रोड पर भानेगांव टी-पॉइंट से 200 मीटर दूर है. ऐसे में घर के सामने आंगन में वक्रांगी कंपनी की एटीएम मशीन थी. मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे पारशिवनी की तरफ से एक सफेद रंग की कार आई और नीलेश राउत के घर के पास रुकी. कार से तीन लोग उतरे और एटीएम मशीन के पास पहुंचे.
कार में सवार होकर ले गए एटीएम मशीन
चोरो ने एटीएम मशीन लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया. साथ ही नीलेश राउत के घर में लगे कैमरे को बंद करने के लिए तार काट दिया, लेकिन चोरों ने लाइट का तार काटा था, जिससे कैमरा नहीं बंद हुआ. हालांकि चोरों को लगा कि कैमरा बंद है. इसके बाद तीनों चोर एटीएम कक्ष में गए, एटीएम मशीन को उठाया और उसे चार पहिया ट्रक में लाद लिया. ट्रक में पहले से ही एक ड्राइवर बैठा हुआ था. वहीं कार में सवार होकर एटीएम मशीन को पारशिवनी की ओर ले गए.
एटीएम मशीन की कीमत
चोरी की घटना नीलेश राउत के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बुधवार सुबह पांच बजे जब वह सैर पर निकले तो उन्हें एटीएम मशीन नजर नहीं आई. एटीएम मशीन की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए है, तथा कुल 2 लाख 52 हजार 300 रुपए का कीमती सामान अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है. नीलेश ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बताया कि एटीएम मशीन चोरी हो गई है. इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है.