अब तो हद हो गई! नागपुर में कैश नहीं ATM मशीन ही चुरा कर ले गए चोर, CCTV में कैद हुई घटना

महाराष्ट्र के नागपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शहर में तीन चोर एक एटीएम मशीन चुराकर ले गए. घटना नागपुर जिले के उपरखेड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत भानेगांव में घटी. चोरी की यह चौंकाने वाली घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. हालाँकि, इससे काफी दहशत फैल गई है. पुलिस ने बताया कि भानेगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक एटीएम मशीन चोरी होने की घटना हुई.

घटना सीसीटीवी में सुबह 2:45 बजे कैद हो गई. पुलिस ने बताया कि नीलेश राऊत का घर पारशिवनी रोड पर भानेगांव टी-पॉइंट से 200 मीटर दूर है. ऐसे में घर के सामने आंगन में वक्रांगी कंपनी की एटीएम मशीन थी. मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे पारशिवनी की तरफ से एक सफेद रंग की कार आई और नीलेश राउत के घर के पास रुकी. कार से तीन लोग उतरे और एटीएम मशीन के पास पहुंचे.

कार में सवार होकर ले गए एटीएम मशीन

चोरो ने एटीएम मशीन लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया. साथ ही नीलेश राउत के घर में लगे कैमरे को बंद करने के लिए तार काट दिया, लेकिन चोरों ने लाइट का तार काटा था, जिससे कैमरा नहीं बंद हुआ. हालांकि चोरों को लगा कि कैमरा बंद है. इसके बाद तीनों चोर एटीएम कक्ष में गए, एटीएम मशीन को उठाया और उसे चार पहिया ट्रक में लाद लिया. ट्रक में पहले से ही एक ड्राइवर बैठा हुआ था. वहीं कार में सवार होकर एटीएम मशीन को पारशिवनी की ओर ले गए.

एटीएम मशीन की कीमत

चोरी की घटना नीलेश राउत के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बुधवार सुबह पांच बजे जब वह सैर पर निकले तो उन्हें एटीएम मशीन नजर नहीं आई. एटीएम मशीन की कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए है, तथा कुल 2 लाख 52 हजार 300 रुपए का कीमती सामान अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है. नीलेश ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बताया कि एटीएम मशीन चोरी हो गई है. इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

लोक अदालत में करोड़ों रुपए के अवार्ड पारित , ना कोई हारा ना कोई जीता, फिर भी हर चेहरे पर छाई खुशियां     |     शाजापुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन     |     ग्राम तिंगजपुर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर संपन्न     |     टेंडर प्रक्रिया शुरू होते ही शराब खपाने में लगे ठेकेदार के गुर्गे! राते के अंधेरे में जोरों पर तस्करी का खेल     |     धर्मांतरण कराने वालों को मिलेगी फांसी की सजा! CM मोहन का बड़ा ऐलान     |     जबलपुर में चौथी मंजिल से कूद गया छात्र, हुई मौत, दोस्त से कहा था गर्लफ्रेंड बात नहीं करती     |     कांग्रेस के पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, इंदौर महापौर को बताया पढ़ा लिखा गधा     |     अस्पताल के बिस्तर पर घूम रहे चूहे, उमंग सिंघार ने वीडियो शेयर कर ने सरकार को घेरा     |     चिल्लाई बच्ची, बचाने दौड़े लोग… आंखों के सामने से उठा ले गया हैवान…स्कूल के बाहर से मासूम का अपहरण     |     नारी समाज की आदर्श शिल्पकार, महिला सशक्तिकरण से ही विकसित राष्ट्र: CM मोहन यादव     |