9वीं के छात्र का था 8वीं की छात्रा से अफेयर, दूसरा लड़का भी करता था उसी को पसंद… फिर शुरू हुआ खूनी खेल

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रेम-प्रसंग के मामले में हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो दोस्त ने मिलकर एक नाबालिग छात्र की ईंट और चाकू से वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह हत्या एकतरफा प्यार और जलन से जुड़ी हुई बताई जा रही है.

मृतक नौंवी क्लास के छात्र का डेढ़ साल से एक आठवीं क्लास की छात्रा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आरोपी युवक भी उसी लड़की से बात करता था. वह उससे एक तरफा प्यार करता था. आरोपी ने मृतक रिहान को लड़की से दूर रहने और उससे बात ना करने की सलाह दी थी, लेकिन वह उसकी बात मनाने को तैयार नहीं था. इसके बाद आरोपी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रिहान की हत्या की योजाना बनाई और उसे रील बनाने के बहाने मस्जिद से निकलने के बाद ले गए.

ईंट और चाकू से की हत्या

इसके बाद वह दोनों रिहान को साहिबाबाद के अर्थला मोहनगर क्षेत्र की एक खंडहर पड़ी पार्श्वनाथ सोसाइटी की 12वीं मंजिल पर ले गए. यहां पहुंकर पहले उन्होंने रिहान को पकड़कर छत पर पटक दिया. इसके बाद दोनों आरोपियों ने उस पर 15 से ज्यादा बार ईंट से वार कर दिया. इन सब के वाबूजद जब उन लोगों ने रिहान की सांसे चलती देखी तो चाकू से पेट और छाती पर वार कर दिया और फिर उसके मारने के बाद मौके से फरार हो गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतक की पहचान ना हो इसलिए उन्होंने रिहान के चेहरे को ईंट से बुरी से कूच दिया था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोहल्ले से कुछ दूरी पर एक आठवीं क्लास की लड़की रहती है. वह दोनों उसे पसंद करते थे. मगर रिहान उससे बात करता था. वह भी रिहान से बात करती थी. इस वजह से उनको जलन होती थी इसलिए उसकी हत्या क दी. ACP साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि वह रिहान की हत्या करने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. दोनों की उम्र 15 साल है और वह पड़ोसी हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

लोक अदालत में करोड़ों रुपए के अवार्ड पारित , ना कोई हारा ना कोई जीता, फिर भी हर चेहरे पर छाई खुशियां     |     शाजापुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन     |     ग्राम तिंगजपुर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर संपन्न     |     टेंडर प्रक्रिया शुरू होते ही शराब खपाने में लगे ठेकेदार के गुर्गे! राते के अंधेरे में जोरों पर तस्करी का खेल     |     धर्मांतरण कराने वालों को मिलेगी फांसी की सजा! CM मोहन का बड़ा ऐलान     |     जबलपुर में चौथी मंजिल से कूद गया छात्र, हुई मौत, दोस्त से कहा था गर्लफ्रेंड बात नहीं करती     |     कांग्रेस के पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, इंदौर महापौर को बताया पढ़ा लिखा गधा     |     अस्पताल के बिस्तर पर घूम रहे चूहे, उमंग सिंघार ने वीडियो शेयर कर ने सरकार को घेरा     |     चिल्लाई बच्ची, बचाने दौड़े लोग… आंखों के सामने से उठा ले गया हैवान…स्कूल के बाहर से मासूम का अपहरण     |     नारी समाज की आदर्श शिल्पकार, महिला सशक्तिकरण से ही विकसित राष्ट्र: CM मोहन यादव     |