गर्लफ्रेंड का रिश्ता हुआ तय, दिल्ली से बिहार आ गया बॉयफ्रेंड… वीडियो कॉल किया, फिर उसी के सामने कर लिया सुसाइड

बिहार के बाढ़ जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. दिल्ली में रहने वाले बॉयफ्रेंड को जब पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड की कहीं और शादी हो रही है तो वो बिहार आ गया. उसने वीडियो कॉल कर गर्लफ्रेंड से कहा कि मेरे साथ दिल्ली चलो. जब वो नहीं मानी तो उसी के सामने सुसाइड कर लिया.

मृतक का नाम मोनू कुमार था. 22 साल का मोनू दिल्ली का रहने वाला था. उसका बाढ़ जिले की रहने वाली लड़की चक्कर चल रहा था. इस बीच मोनू को पचा चला कि गर्लफ्रेंड का रिश्ता कहीं और तय हो गया है. वो गुस्सा हो गया और तुरंत बिहार पहुंचा. यहां आकर वो गर्लफ्रेंड से जिद करने लगा कि वो ये शादी न करे और उसके साथ दिल्ली चले.

गर्लफ्रेंड ने मोनू के साथ चलने से साफ इनकार कर दिया. मोनू ने फिर उसे WhatsApp पर वीडियो कॉल लगाया. उसने कहा कि अगर तुम मेरे साथ नहीं चली तो मैं मर जाऊंगा. गर्लफ्रेंड ने कहा कि वो उससे रिश्ता नहीं रखना चाहती. बस फिर क्या था. मोनू ने पिस्टल अपनी कनपट्टी पर तानी. इससे पहले कि गर्लफ्रेंड कुछ कह पाती, मोनू ने गोली चला दी. गोली लगने से मोनू की वहीं मौत हो गई.

आस-पास के लोगों को शोर सुनाई दिया तो वो वहां पहुंचे. मोनू खून से सनी हालत में पड़ा हुआ था. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

घटना बुधवार शाम की

पुलिस ने बताया- बुधवार को करीब शाम चार बजे मोनू मोबाइल में एयरफोन लगाकर बात कर रहा था. अचानक गुस्से में उसने तेज आवाज में बातचीत शुरू कर दी. कुछ ही मिनट के बाद उसने कट्टा से कनपटी में सटाकर गोली मारकर जान दे दी. शव के पास कट्टा और मोबाइल बरामद हुआ है. उसकी गर्दन में एयरफोन लटका हुआ था.

ट्रेन से पहुंचा था दिल्ली से बाढ़

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक का प्रेम प्रसंग किसी लड़की के साथ चल रहा था, जिसकी शादी तय हो गई थी. शादी की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में युवक ट्रेन से बाढ़ पहुंचा. इस दौरान उसने लड़की से बात की और वह उसे दिल्ली चलने के लिए कहा. पर लड़की ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद नाराज होकर युवक ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल, मोनू का परिवार का कोई सदस्य बाढ़ में मौजूद नहीं है. उसकी मौत की सूचना पुलिस ने परिजनों को मोबाइल पर दे दी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |