सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, 6 की मौत… मरने वालों में एक ही परिवार के तीन

राजस्थान के सिरोही जिले में गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें बच्चे और एक महिला भी शामिल हैं. एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही के जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जालोर के रहने वाले लोग अपनी कार से अहमदाबाद से लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी हाईवे पर एक ट्रोले से टकरा गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.

सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली के पास गुरुवार सुबह 3 बजे हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जालोर के रहने वाले लोग अपनी कार में बैठकर अहमदाबाद से आ रहे थे. इसी दौरान उनकी कार नेशनल हाईवे 27 पर आबूरोड सदर थाना के किवरली के पास आगे चल रहे एक ट्रोले से टकरा गई.

सड़क हादसे में 6 की मौत

कार और ट्रोले की टक्कर इतनी भयंकर थी कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में आग की जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी देते हुए सीओ गोमाराम ने बताया कि सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है.

एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

ट्रोले मे घुसी कार को कड़ी मशक्कत से तोड़ा और शवों को बाहर निकाला गया था. हैड कांस्टेबल विनोद लाम्बा ने बताया की वह नेशनल हाइवे पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें दुर्घटना के धमाके की आवाज सुनाई दी. जिस पर वह मात्र 2 मिनट में ही मौके पर पहुंच गए और घटना के बारे मे एम्बुलेंस और उच्च अधिकारियो को सूचना दी थी. मृतका में एक ही परिवार के पति -पत्नी और बेटा भी शामिल है, जो कि जालोर जिले के रहने वाले थे.

मरने वालों की हुई पहचान

मरने वाले एक ही परिवार के लोगों की पहचान नारायण प्रजापत (58) उनकी पत्नी पोशी देवी (55) बेटे दुष्यंत (24) कुमार के तौर पर हुई हैं. इसके अलावा ड्राइवर कालूराम (40), यशराम (4) और जयदीप प्रजापत शामिल है. इसके साथ ही दरिया देवी नाम की एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

DGP के पुलिस को सख्त निर्देश-त्यौहार पर महिलाओं से अभद्रता करने वालों की खैर नहीं, सोशल मीडिया पर भी रहेगी कड़ी नजर     |     राजगढ़ में खेत में रह रहे बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट पति की मौत, पत्नी घायल     |     इंदौर में चलती हुई बुलेट में लगी आग, चालक ने वाहन को रोड़ पर खड़ा कर बचाई जान     |     छतरपुर में कुएं में गिरने से महिला की मौत, नगर पालिका पर लगा लापरवाही का आरोप     |     इंदौर नगर निगम में 10 करोड़ रुपए का घोटाला, निगम नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप     |     छत्तीसगढ़ : पुलिस ने इनोवा कार से बरामद किए साढ़े 4 करोड़ रुपए, हिरासत में 3 आरोपी     |     गेहूं के लहलहाते खेतों में लगी आग, किसान की आंखों के सामने 10 एकड़ फसल जलकर हुई स्वाह     |     7 फेरे लिए, सुहागरात मनाई, 8 दिन तक संस्कारी बहू बनकर भी रही… फिर जब सैंया गए घर से बाहर, दुल्हनिया कर गई ये कांड     |     बीवी के बॉयफ्रेंड ने कर दी ऐसी डिमांड, सामने खड़े पति ने खो दिया आपा, जंगल में उतरवाए कपड़े फिर…     |     गरीब कल्याण, नारी सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार… PM मोदी के GYAN के मुताबिक बजट: CM मोहन यादव     |