बाथरूम गई पत्नी, पीछे से पति ने मोबाइल पर लगा दी ऐसी सेटिंग, पता चलते ही बेलन से खूब पिटा, बोली- ये आदत कब छोड़ोगे?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शक के चलते एक पति ने ऐसी हरकत कर दी, जिसका पता लगने के बाद पत्नी ने उसे खूब पीटा. डर के मारे पति थाने पहुंचा. वहां जाकर उसने पुलिस से कहा- मुझे मेरी बीवी से बचाओ. पुलिस ने उसकी पत्नी को थाने बुलाया. पत्नी ने पति की हरकत बताई तो पुलिस भी दंग रह गई. एक घंटे तक थाने में बहसबाजी चलती रही. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों में समझौता करवाया.

दरअसल, कानपुर के बिठूर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टाल कर दी थी. जब पत्नी को इस बारे में पता चला तो उसने गुस्से में आकर बेलन से पति की जबरदस्त कुटाई कर डाली. इसके बाद पति थाने पहुंचा तो पत्नी ने वहां भी उसको ट्रेलर देना शुरू कर दिया. आखिरकार पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया.

मंधाना में फैक्ट्री में काम करने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता है. उसे शक था कि जब वह फैक्ट्री चला जाता है तो उसकी पत्नी मोबाइल पर किसी से बात करती है. शायद उसका किसी से अफेयर है. इसी को लेकर उसने अपने दोस्त से मोबाइल में रिकॉर्डिंग का सिस्टम समझा, फिर जब एक रोज पत्नी बाथरूम गई तो चुपचाप पत्नी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टाल कर दिया. इसके बाद उसने यह सोचकर मोबाइल चुपचाप पत्नी के पास रख दिया कि पत्नी जिससे भी बात करेगी, उसकी रिकॉर्डिंग सुनने को मिल जाएगी.

फिर खुद वो फैक्ट्री में ड्यूटी पर चला गया. जब लौटकर आया तो उसका दिमाग सीधे पत्नी के मोबाइल पर गया. वह पत्नी का मोबाइल लेकर छत पर गया और दिनभर में किस-किस से बात हुई, उसकी रिकॉर्डिंग सुनने लगा. इधर घर में मोबाइल न मिलने पर पत्नी उसको ढूंढ़ते हुए छत पर पहुंच गई. पत्नी ने देखा कि पति मोबाइल में रिकॉर्डिंग सुन रहा है.

बेलन से कर दी पति की कुटाई

इसको लेकर दोनों में बहस हो गई. पत्नी का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने बेलन उठाकर पति की कुटाई कर दी और घर से निकाल दिया और कहा कि अब घर में घुसना मत. पत्नी की पिटाई से डरा पति सीधे बिठूर थाने पहुंचा, जहां उसकी कंप्लेंट सुनते ही थानेदार भी असमंजस में पड़ गए कि वे इसकी रिपोर्ट लिखें या उसके परिवार में समझौता कराएं, क्योंकि अगर पति की रिपोर्ट लिख लेते हैं तो पत्नी पर कार्रवाई करनी पड़ती, फिर दोनों का साथ रहना मुश्किल था.

मोबाइल से डिलीट करवाई ऐप

ऐसे में थानेदार ने उसकी पत्नी को थाने बुलवाया. जहां दोनों को सामने बैठाकर एक दूसरे की शिकायत सुनी. पत्नी ने आरोप लगाया कि पति मुझ पर शक करते हैं. इस दौरान करीब 1 घंटे की पंचायत के बाद थानेदार ने पति को समझाया कि तुम पत्नी पर शक मत करो, उसका मोबाइल छूना गलत है. उस पर विश्वास करो. इस दौरान पति ने अपनी गलती मान ली, जिसके बाद दोनों को राजी खुशी घर भेज दिया गया. थानेदार ने अपने सामने मोबाइल में जो कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टाल की गई थी, उसे डिलीट करवा दिया गया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |