‘ॐ’ का टैटू तेजाब से जलाया, जबरन खिलाया मांस… 4 मुस्लिम लड़कों ने बर्बरता की हद पार, लड़की से दो महीने तक करते रहे गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दूसरे समुदाय के चार युवकों ने 14 साल की लड़की का अपहरण किया. फिर दो महीने तक उसके साथ गैंगरेप करते रहे. यही नहीं, लड़की के हाथ पर गुदे ‘ॐ’ के टैटू को तेजाब से जला दिया. जब लड़की खाने को कुछ मांगती को उसे जबरन मांस खिलाते. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश अभी जारी है.

मामला भगतपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की चाची ने FIR में बताया- मेरी जेठानी की 14 साल की बेटी 2 जनवरी, 2025 को कपड़े सिलवाने टेलर के पास बाजार जा रही थी. रास्ते में गांव के रहने वाले सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ ने जबरन उसे कार में खींचकर बैठा लिया. फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. जब होश आया, तो लड़की एक कमरे में थी. उसके सारे कपड़े उतरे हुए थे. आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया था.

चाची ने बताया, लड़की के लापता होने के बाद उसकी काफी खोजबीन की गई. लेकिन कुछ पता नहीं चला. 3 जनवरी को गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी थी, जिसके बाद 2 मार्च को आरोपियों ने उसको भगतपुर छोड़ दिया. पीड़िता ने बताया सलमान और उसके दोस्तों ने लड़की के साथ शारिरिक शोषण करना शुरू कर दिया था. जब उसको होश आता तो वह खाना मांगती थी. तब वो लोग उसे मांस (बीफ) खाने को देते थे. उसके मना करने पर जबरजस्ती उसको मीट खिलाते और रेप करते थे. उसके हाथ पर ॐ का चिह्न भी तेजाब डालकर सलमान ने मिटा दिया.

मुंह पर तेजाब डालने की कोशिश

यही नहीं मुंह पर तेजाब डालने की भी धमकी देते थे, लगातार पिछले दो महीने से उसके साथ शारीरिक शोषण करने के बाद सलमान ने पीड़िता को भोजपुर छोड़ दिया. साथ ही धमकी दी कि अगर घर पर किसी को भी कुछ बताया तो तुझे और तेरी चाची को उठा लेंगे.

मामले पर क्या बोले एसपी?

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया 3 मार्च को हमें एक तहरीर मिली थी. हमने मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी के तीन आरोपियों की तलाश अभी जारी है. लड़की का मेडिकल करवा लिया गया है. दोष साबित होने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |