ग्वालियर: 7 मंजिला इमारत के फ्लैट में जोरदार धमाका, महिला समेत दो लोग घायल, लिफ्ट भी टूटकर गिरीं

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट में जोरदार ब्लास्ट हो गया. हादसे में महिला समेत दो लोग घायल हुए हैं. धमाका इतना तेज था कि पूरी बिल्डिंग में दरारें आ गई हैं. जबकि, दो लिफ्ट टूट कर नीचे आ गिरी हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया.

घटना गोले का मंदिर थानाक्षेत्र का है. यहां भिंड रोड स्थित सात मंजिला ‘द लेगेसी अपार्टमेंट’ की पहली मंजिल पर फ्लैट नंबर L-7 में देर रात करीब दो बजे जोरदार धमाका हुआ. यह फ्लैट रंजना जाट का है. ब्लास्ट के वक्त रंजना और अनिल नाम का शख्स फ्लैट में ही थे. दोनों ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सोमवार को ही खाली हुआ था फ्लैट

इमारत में रहने वाले लोगों ने बताया- इस फ्लैट में दो लड़कियां रहती थीं, जो एक दिन पहले सोमवार को ही फ्लैट खाली करके गई हैं. लड़कियां बिल्डिंग में रहने वालों से ज्यादा बातचीत नहीं करती थीं.

फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है. गनीमत ये रही कि किसी और फ्लैट में रह रहे लोगों को नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, बिल्डिंग की दो लिफ्ट टूटकर गिर गई हैं. बिल्डिंग में दरारें जरूर आ गई हैं.

धमाके से टूटी पड़ोसियों की नींद

इसी अपार्टमेंट में रहने वाले एक शख्स ने बताया- हम सो रहे थे. देर रात अचानक ब्लास्ट की आवाज से नींद खुल गई. यहां आकर देखा तो काफी धुआं-धुआं था और विस्फोट की बदबू आ रही थी. आग से झुलसा एक व्यक्ति नीचे जा रहा था. उसके कपड़े और बाल जले हुए थे. महिला वहीं घायल होकर गिरी थी. हमने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |     सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |