दुल्हन ने विदाई के वक्त मारा ऐसा कमेंट, भड़क गया दूल्हा… गुस्से में कर दी ऐसी हरकत, टूट गई शादी

यूपी के आगरा में धूमधाम से एक शादी हुई. लेकिन विदाई के वक्त दुल्हन ने दूल्हे को ऐसा कमेंट मारा कि वो बौखला गया. फिर दुल्हन और दूल्हा पक्ष में जमकर बवाल मच गया. बाद में दुल्हन ने दूल्हे संग जाने से साफ इनकार कर दिया. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. यहां दोनों पक्षों में समझौता करवाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी. आखिर में बिन दुल्हन के ही बारात वापस लौट गई.

मामला छलेसर चौकी क्षेत्र का है. यहां एक गांव में शनिवार को दिल्ली से बारात आई थी. शादी की सभी रस्में दोनों पक्षों की ओर से बड़ी धूमधाम से पूरी की गईं. वर-वधू ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. सिंदूर और सात फेरे लेकर विवाह संपन्न हुआ. बारातियों ने खाना भी खाया. फिर रविवार सुबह विदाई होनी थी. हालांकि सुबह नेग कम देने को लेकर दुल्हन ने कमेंट कर दिया, जिससे दूल्हा भड़क गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल होने लगा.

मामला हाथापाई तक आ गया. दोनों पक्षों को मारपीट करता देख दुल्हन ने बारात के साथ जाने से इंकार कर दिया. दुल्हन के ससुराल न आने की बात सुनकर वर पक्ष सुबह 11 बजे छलेसर पुलिस चौकी पहुंच गया. पुलिस ने गांव पहुंचकर वधू पक्ष के लोगों को थाने बुलाया. शाम आठ बजे तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत चलती रही लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. दोनों पक्षों में सामान के लेन-देन की बात चली फिर बाद में बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.

अलीगढ़ में लुटेरी दुल्हन

उधर दूसरी तरफ, अलीगढ़ में एक दुल्हन ऐसा कारनामा कर गई, जिसके बाद दूल्हे ने थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी. सुहागरात पर उसने दूल्हे को चाय पीने को दी. साथ ही दूल्हे के परिवार को भी यही चाय दी. लेकिन कोई नहीं जानता था कि चाय में क्या मिला हुआ है. दरअसल, इसमें नशीला पदार्थ मिलाया गया था. दूल्हे ने जैसे ही चाय पी वो बेहोश हो गया. दुल्हन ने फिर अपने साथियों के कमरे में बुलाया. कमरे से वो सारे गहने और 25 हजार रुपये कैश लेकर वहां से फरार हो गई. इस बात का खुलासा तब हुआ जब अगले दिन दूल्हा और उसके घरवालों को होश आया. मामला गौंडा थाना क्षेत्र के गांव बासौली का है. पुलिस ने तहरीर लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |