मायावती के एक्शन पर एक्शन, भतीजे के बाद भाई से भी वापस लिया पद, रणधीर बेनीवाल को दी जिम्मेदारी

बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. पहले उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से मुक्त किया तो उसके दूसरे दिन पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. भतीजे के बाद अब मायावती की गाज अपने भाई पर गिरी हैं. उन्होंने आनंद कुमार को राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटा दिया है. अब वे केवल उपाध्यक्ष रहेंगे. नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी रणधीर बेनीवाल को सौंपी गई है.

मायावती ने X पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा कि आनंद कुमार ने पार्टी और मूवमेंट के हित में एक पद पर कार्य करने की इच्छा जताई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. अब वह पहले की तरह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए मायावती के निर्देशन में काम करेंगे.

 

उन्होंने आगे लिखा इसके साथ ही, सहारनपुर के रहने वाले रणधीर बेनीवाल को नया नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. मायावती ने कहा कि अब बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल, दोनों पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में उनके निर्देशन में विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे.

मायावती ने इससे पहले बड़ा फैसला लेते हुए भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. मायावती ने आकाश को सभी पदों से मुक्त कर दिया था. मायावती इन दिनों फुल एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. बीते दिनों उन्होंने योगी सरकार पर मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया था.

72 घंटों में बदला मायावती ने अपना फैसला

मायावती ने रविवार को ही अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि वे पार्टी के लिए बेहतर काम करेंगे. महज 3 दिन यानी कि 72 घंटों के भीतर बीएसपी सुप्रीमो ने अपना फैसला पलट दिया है. ऐसे में कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मायावती इन दिनों अपने फैसलों के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |