हिंदू शादी की चल रही थी दावत, थूक से रोटी बना रहा था फरमान… वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

अक्सर आपने जूस और खाने में थूक मिलाकर बेचने के कई मामले सुने होंगे. ठीक वैसा ही एक और मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भी सामने आया है. यहां हिंदू परिवार ने बेटी की शादी में दावत बनाने के लिए फरमान नामक रसोइये को बुलाया. लेकिन फरमान ने जो हरकत की उससे उसे जेल जाना पड़ सकता है. आरोप है कि फरमान आटे में थूट फेंककर उनसे रोटियां बना रहा था. उसकी इस हरकत को कुछ लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया.

जब पता चला कि दावत के की रोटियों में थूक मिलाया जा रहा है, घराती-बाराती सभी नाराज हो गए. उनका गुस्सा फरमान के प्रति फूट पड़ा. इसका वीडियो भी देखते ही देखते वायरल हो गया. पुलिस तक मामला पहुंचा तो उसे हिरासत में लिया. अभी उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस नापाक हरकत के लिए उसे जेल भी जाना पड़ सकता है.

मामला थाना भोजपुर क्षेत्र का है. यहां एक शादी समारोह के दौरान रोटी पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में 23 फरवरी को विनोद कुमार की बेटी की शादी थी. इस समारोह में एक कैटरिंग कंपनी के तहत काम करने वाला फरमान नाम का व्यक्ति तंदूर पर रोटी बनाते समय आटे की लोई पर थूकता हुआ नजर आया.

रोटियों में थूक रहा था फरमान

मोदीनगर एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है. जांच में पाया गया कि यह घटना 23 फरवरी की है. जिसमें आरोपी फरमान शादी समारोह में रोटी पर थूकता दिखाई दे रहा है. थाना भोजपुर में आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और उसे हिरासत में ले लिया गया है और उस पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. गाजियाबाद में इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |