देवास।। देवास से एक युवक लापता हो गया है जिसकी तलाश परिजनों के द्वारा की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का नाम योगेश पिता कैलाश जी सोनी पता जमना नगर मक्सी रोड देवास उम्र 35 साल 3 /3 / 2025 को शाम 4 बजे घर पर दुकान जो कि मक्सी बायपास पर इसकी दुकान हे इसका कहकर गया था जो अभी तक नहीं लौटा हे परिजनों ने बताया कि अगर कही दिखे तो 9644707876 9753278916 नम्बर पर सूचना देवे परिजनों ने पुलिस में भी सूचना दे दी