‘लड़कियों का सौदा करता है ये…’ कॉलर पकड़कर चैंबर से निकाला, महिला कर्मचारियों ने अस्पताल में अफसर की कर दी पिटाई

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की महिला कर्मचारियों ने पिटाई कर दी.आरोप है कि नर्सिंग ऑफिसर, महिला सुरक्षा गार्ड और अन्य महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ करता था. इससे परेशान होकर महिला सुरक्षा गार्ड और अन्य महिला कर्मचारियों ने मिलकर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को अस्पताल में घुमाकर पीटा. अस्पताल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है.

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, मामला शनिवार का है. महिला सुरक्षा गार्ड ने नर्सिंग अधिकारी महेश गुप्ता का कॉलर पकड़कर उनके चैंबर से बाहर लाईं. महिला कर्मचारियों ने गुप्ता को चारों तरफ से घेर कर पिटाई शुरू कर दी. अस्पताल प्रशासन के अलावा इस मामले की शिकायत प्रताप नगर थाने में भी की गई है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए है, जांच की जा रही है. अधिकारी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि विवाद का मूल कारण क्या था. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं अफसर को चैंबर से निकालती हुई दिखती हैं. साथ ही वह कहती हैं कि यह लड़कियों का सौदा कर रहता है. कोई पुलिस को फोन करो.

क्या बोले अस्पताल के अधीक्षक?

अस्पताल अधीक्षक डॉ संदीप जसूजा ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है. दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

अस्पताल परिसर में बढ़ा तनाव

इस मामले के बाद अस्पताल परिसर में तनाव बढ़ गया है. कर्मचारियों में गुस्से का माहौल है और कई लोग इस मुद्दे पर खुलकर प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन को जल्द से जल्द इस मामले की जांच करानी चाहिए.

अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर संदीप जसूजा ने सभी कर्मचारियों से संयम बनाए रखने और प्रशासन को मामले की जांच करने देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अराजकता से अस्पताल की कार्यप्रणाली बाधित हो सकती है. इसलिए सभी को जांच कमेटी के निर्णय का इंतजार करना चाहिए. फिलहाल, पुलिस और अस्पताल प्रशासन दोनों ही इस घटना की जांच कर रहे हैं और मामले से जुड़े सभी तथ्यों की जांच चल रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

DGP के पुलिस को सख्त निर्देश-त्यौहार पर महिलाओं से अभद्रता करने वालों की खैर नहीं, सोशल मीडिया पर भी रहेगी कड़ी नजर     |     राजगढ़ में खेत में रह रहे बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट पति की मौत, पत्नी घायल     |     इंदौर में चलती हुई बुलेट में लगी आग, चालक ने वाहन को रोड़ पर खड़ा कर बचाई जान     |     छतरपुर में कुएं में गिरने से महिला की मौत, नगर पालिका पर लगा लापरवाही का आरोप     |     इंदौर नगर निगम में 10 करोड़ रुपए का घोटाला, निगम नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप     |     छत्तीसगढ़ : पुलिस ने इनोवा कार से बरामद किए साढ़े 4 करोड़ रुपए, हिरासत में 3 आरोपी     |     गेहूं के लहलहाते खेतों में लगी आग, किसान की आंखों के सामने 10 एकड़ फसल जलकर हुई स्वाह     |     7 फेरे लिए, सुहागरात मनाई, 8 दिन तक संस्कारी बहू बनकर भी रही… फिर जब सैंया गए घर से बाहर, दुल्हनिया कर गई ये कांड     |     बीवी के बॉयफ्रेंड ने कर दी ऐसी डिमांड, सामने खड़े पति ने खो दिया आपा, जंगल में उतरवाए कपड़े फिर…     |     गरीब कल्याण, नारी सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार… PM मोदी के GYAN के मुताबिक बजट: CM मोहन यादव     |