‘मेरे चैंबर में आए और…’, IPS रूपा का एक और पंगा, जूनियर महिला पुलिस अफसर ने लगाए गंभीर आरोप

कर्नाटक की आईपीएस अफसर रूपा डी मौदगिल एक बार फिर से चर्चा में हैं. जूनियर महिला पुलिस अफसर ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डीआईजी वर्तिका कटियार ने आईजी रूपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने मेरे परमिशन के बिना मेरे चैंबर में सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स रखवाए. मेरे गैरमौजूदगी में ऐसा किया और इसके लिए रूप ने दो पुलिस कर्मियों का इस्तेमाल किया.

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डी रूपा और DIG वर्तिका दोनों इस समय इंटरनल सिक्योरिटी डिवीजन (ISD) में पोस्टेड हैं. शिकायत 20 फरवरी को कर्नाटक की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश के समक्ष दायर की गई थी और पुलिस महानिदेशक आलोक मोहन को भेजी गई थी. IPS रूपा 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं जबकि वर्तिका कटियार 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.

शिकायत में DIG वर्तिका ने क्या कहा?

डीआईजी वर्तिका कटियार ने आरोप लगाया कि 6 सितंबर 2024 को हेड कॉन्स्टेबल मंजूनाथ टीएस और होम गार्ड मल्लिकार्जुन रूपा से कुछ फाइलें रखने के निर्देश मिलने के बाद उनके चैंबर में दाखिल हुए और तस्वीरें भी लीं. तस्वीरें व्हाट्सएप पर शेयर की गईं. शिकायत के मुताबिक, कटियार की गैरमौजूदगी में मंजूनाथ और मल्लिकार्जुन कंट्रोल रूम से चाबियां लेकर (वर्तिका) उनके चैंबर में दाखिल हुए थे.

DIG वर्तिका ने कहा कि मुझे इस मामले के बारे में हाल ही में पता चला. उन्होंने कहा कि ऐसी कई घटनाएं अतीत में हुई होंगी, लेकिन यह मेरे संज्ञान में आया है. वर्तिका ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई जा सकती हैं और अगर कुछ भी गलत होता है तो इसके लिए डी रूपा सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगी. वर्तिका ने कहा कि रूपा ने मेरे खिलाफ नेगेटिव एनुअल रिपोर्ट जमा करने की धमकी भी दी थीं.

रूपा का IAS रोहिणी से पुराना विवाद

कर्नाटक में IPS रूपा का IAS रोहिणी सिंधुरी से भी पुराना विवाद रहा है. रूपा ने IAS अधिकारी रोहिणी सिंधूरी पर 19 आरोप लगाए थे, जिसमें पुरुष अधिकारियों को तस्वीरें भेजना, भ्रष्टाचार जैसे आरोप शामिल हैं.

दोनों अधिकारियों के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि निचली अदालत और हाई कोर्ट के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. दोनों अधिकारियों को महीनों तक बिना पोस्टिंग के रहना पड़ा था. मामला आपराधिक मानहानि से जुड़ा हुआ था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

Video देखे, शाजापुर में होली के अवसर पर पेंशनर्स ने हास्य मेव जयते कार्यक्रम मनाया     |     कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |