काफी पैसे दिए, फिर भी ब्लैकमेलिंग… हिमानी का क्यों किया मर्डर? कातिल बॉयफ्रेंड ने बताई वजह

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. हिमानी की हत्या उसी के बॉयफ्रेंड ने की थी. वारदात के बाद वह दिल्ली फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में हत्यारे ने हत्या किए जाने का जुर्म कुबूल किया है. उसने हत्या किए जाने के बारे में भी बताया है. जांच में पता चला है कि आरोपी हिमानी के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में था.

पुलिस आरोपी से हत्या किए जाने के बारे में पता कर रही है. प्रारंभिक जांच में ब्लैकमेल करने की बात भी सामने आई है. आरोपी ने कुबूल किया है कि वह हिमानी को काफी पैसे भी दे चुका था. इसके बावजूद वह बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है. वह रोहतक का रहने वाला है.

घर में की थी हत्या, सूटकेस में बंद कर फेंका

रोहतक पुलिस ने आरोपी को वारदात के 36 घंटे बाद दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हिमानी नरवाल की हत्या उसी के मकान में की थी. हिमानी विजयनगर स्थित किराए के मकान में रहती थी. उसके साथ उसकी मां और भाई भी रहता था. लेकिन वारदात वाले दिन दोनों नजफगढ़ गए हुए थे और हिमानी घर पर अकेली थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी सचिन ने हिमानी को उसी के घर में हत्या की, फिर उसके शव को एक सूटकेस में बंदकर उसे घर से 800 मीटर की दूरी पर सांपला बस स्टैंड के समीप फ्लाईओवर के पास फेंक दिया था.

कांग्रेस की थी सक्रिय कार्यकर्ता

हिमानी नरवाल कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई थी. वह वकालत की पढ़ाई कर रही थी. हिमानी 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में सक्रिय रही थी. परिजनों के मुताबिक, हिमानी की शादी को लेकर उसके लिए लड़के की तलाश की जा रही थी. इधर, पुलिस की शुरूआती जांच में हिमानी का अफेयर सामने आया है और कातिल उसी का बॉयफ्रेंड है. पुलिस पूरी घटना का आज खुलासा करेगी. हिमानी नरवाल की हत्या के बाद कांग्रेस ने इसके लिए एसआईटी गठित कर घटना की जांच की मांग की थी. हिमानी कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों के अलावा सामजिक संगठनो के आयोजनों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती थी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाया था कानून व्यवस्था पर सवाल

हिमानी की हत्या पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने दुख जताया था, उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ‘रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाला है. एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है. यह घटना अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है. इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय और दोषियों को कठोर सजा दिलाए.’

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |