नई कार खड़ी रही, गायब हो गए चारों टायर; ऐसी चोरी देखा क्या? अवध ओझा ने शेयर किया

दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा के दौरे पर निकले आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा को ऐसा कुछ देखने को मिला, जिससे उन्होंने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. जब वह विधानसभा इलाके में पहुंचे तो उन्हें एक कार खड़ी दिखाई दी. हैरानी की बात यह थी कि कार के चारों टायर गायब थे और उसे ईंटों के सहारे खड़ा किया गया था. अवध ओझा ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि दिनदहाड़े कार के चारों टायर चोरी कर लिए गए हैं.

आम आदमी पार्टी के इंस्टाग्राम अकाउंट से अवध ओझा का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा काले रंग की कार दिखा रहे हैं. कार नई है और उसके चारों टायर गायब हैं. उसे बड़ी ही सावधानी से ईंटों पर खड़ा किया गया है. कार म्युनिसिपल ऑफिस और तरंग अपार्टमेंट के सामने मेन रोड के किनारे खड़ी है.अवध ओझा ने इसका वीडियो शेयर करते हुए इस घटना की बेहद निंदनीय बताया है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की वीडियो

आम आदमी पार्टी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई वीडियो में अवध ओझा दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में कार के चोरी हुए टायर को दिखा रहे हैं. वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘यह हमारी विधानसभा पटपड़गंज है. म्युनिसिपल का ऑफिस, तरंग अपार्टमेंट और मेन रोड.’ वह दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहते हैं, ‘इस रोड के सामने ये देखिए कानून व्यवस्था, नई गाड़ी पब्लिक प्लेस में खड़ी है और इसके चारों टायर उखाड़ कर ले गए और सफाई के साथ ईंटे लगाई हैं.’

‘इस तरह की घटनाएं कब रुकेंगी?’

अवध ओझा वीडियो में भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहते हैं, ‘ये अमृतकाल के दौर में, यह जो कहते हैं, रामराज्य के दौर में इस तरह की घटनाएं दिनदहाड़े वो भी मुख्य सड़क के आसपास. बहुत हीं निंदनीय का विषय है, बहुत ही सोचने का विषय है और बहुत ही परेशानी का विषय है.’ अवध ओझा ने कहा, ‘इस बात की जवाबदेही देनी पड़ेगी. इस तरह की घटनाएं कब रुकेंगी?’ अवध ओझा आम आदमी पार्टी के टिकट से पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़े थे. उन्हें भारतीय जनता पार्टी के रविन्द्र सिंह नेगी ने शिकस्त दी थी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देर रात राजधानी के इस बार में पुलिस की छापेमारी, पार्टी में युवक-युवतियां कर रहे थे ये काम, मचा हड़कंप     |     कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति, ये नेता होंगे शामिल     |     इंदौर सराफा बाजार: सोने-चांदी में आंशिक गिरावट, वैवाहिक ग्राहकी थमी     |     MP में पैथोलॉजिस्ट की कमी, अब एमबीबीएस डॉक्टरों को कुछ टेस्ट के अधिकार देने की तैयारी     |     बंद मकान में 20 दिनों से लापता युवक का मिला सर कटा शव, फैली सनसनी     |     समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बन रहे हैं सामूहिक विवाह : मुख्यमंत्री मोहन यादव     |     मुरैना में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद, हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली     |     छिंदवाड़ा में मामूली बात पर चला चाकू ,एक युवक की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर     |     पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर युवक ने किया सुसाइड… सदमे में आए दादा, पोते की चिता पर लगा दी छलांग, 3 मौतों की दर्दनाक कहानियां     |     इंदौर: ‘मैं केवल एक अभिशाप हूं’, इंस्टा पर भावुक पोस्ट कर छात्र ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग; मौत     |